जामताड़ाः जिला एसपी डॉ. ऐहतेशाम वकारिब ने साइबर अपराधियों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. एसपी के निर्देश पर जामताड़ा पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
नारायणपुर से पकड़े गए पांच साइबर ठग
साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इस दौरान साइबर अपराधियों के पास से 22 मोबाइल, 24 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो पासबुक, दो आधार कार्ड और दो पैन कार्ड बरामद किया गया है.
बांस के झुरमुट में बैठकर कर रहे थे साइबर ठगी
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी नारायणपुर के जंगल में बांस के झुरमुट में बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर रंगेहाथ पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर ठगी
बताया जाता है कि पकड़े गए साइबर अपराधी एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे. साइबर अपराधी फोन कर संबंधित व्यक्ति को पहले कार्ड बंद होने की बात कहकर डराते थे. उसके बाद एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करा कर सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे और व्यक्ति के खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि साइबर अपराधियों ने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.
पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध के विरुद्ध की गई छापेमारी में 05 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 मोबाइल, 24 सिम, एवं 02 ATM card बरामद किया गया ।@JharkhandPolice @DigDumka @Lathkar_IPS @Cyberdost pic.twitter.com/L6rvSn0vLn
— JAMTARA POLICE (@jamtarapolice) September 6, 2024
नहीं बख्शे जाएंगे साइबर अपराधीः एसपी
इस संबंध में जामताड़ा एसपी डॉ. ऐहतेशाम वकारिब ने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर साइबर अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. एसपी ने आम लोगों से साइबर अपराध के प्रति जागरूक होने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-
जमाताड़ा में 5 साइबर आपराधी गिरफ्तार, खुले आसमान के नीचे दे रहे थे वारदात को अंजाम
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर सीएसपी से निकाले पैसे, अब पहुंच गये जेल! - Cyber Crime