ETV Bharat / state

फर्जी कागजात के जरिए अपराधियों की जमानत कराने वाला गिरोह का पर्दाफाश, दो जालसाज गिरफ्तार - Fake baler gang busted - FAKE BALER GANG BUSTED

Fake baler gang busted in Jamshedpur. जमशेदपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के जरिये जेल में बंद अपराधियों की जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एसएसपी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दर्जनों आधार कार्ड और गाड़ी के कागजात बरामद किये गये हैं.

Fake baler gang busted in Jamshedpur
Fake baler gang busted in Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 7:19 AM IST

पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते एसएसपी

जमशेदपुर: पुलिस ने फर्जी जमानतदारों के जरिये जेल में बंद अपराधियों को जमानत दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में दो जालसाज अरविंद प्रसाद सिंह और नवीन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने दोनों जालसाजों के पास से 54 आधार कार्ड, 17 वाहन पंजीकरण कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड और वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर. गाड़ियों के पॉलिसी पेपर की फोटोकॉपी, 20, 5 और 2 रुपये के 57 पीस स्टांप पेपर, विभिन्न व्यक्तियों के पासपोर्ट आकार के 30 फोटो, दो छोटे स्टेपलर के टुकड़े और तीन मोबाइल फोन बरामद गए हैं.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड, वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र और फर्जी व्यक्ति बनाकर जेल में बंद अपराधियों की जमानत कराने के लिए जमानतदार बन रहे हैं. इस मामले में सिविल कोर्ट में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया, इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया.

इसी क्रम में सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा. दोनों व्यक्तियों की जांच की गई. जांच के दौरान एक ही आधार कार्ड नंबर, नाम और पते वाले कई आधार कार्ड मिले, जिनमें अलग-अलग लोगों की तस्वीरें थीं. इसके अलावा दोनों व्यक्तियों के पास से कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की मूल प्रतियां, फोटोकॉपी, स्टांप टिकट, विभिन्न व्यक्तियों के 30 पासपोर्ट साइज फोटो और कई दस्तावेज बरामद किए गए.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वे पैसे लेकर अपराधियों की जमानत के लिए फर्जी जमानतदार बनाते हैं. साथ ही एक ही आधार नंबर और नाम से आधार कार्ड में अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो लगाकर दूसरे व्यक्तियों को फर्जी बेलर भी बनाते हैं.. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों जालसाजों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: फर्जी जमानतदारों पर नकेल की तैयारी , अब सॉफ्टवेयर में अपलोड होंगे फिंगर प्रिंट

यह भी पढ़ें: फर्जी बेलर करवा रहे अपराधियों की जमानत, जांच के बाद एफआईआर की तैयारी में पुलिस

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक, कार्यालय में घुसकर युवक ने पेशकार पर किया हमला

पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते एसएसपी

जमशेदपुर: पुलिस ने फर्जी जमानतदारों के जरिये जेल में बंद अपराधियों को जमानत दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में दो जालसाज अरविंद प्रसाद सिंह और नवीन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने दोनों जालसाजों के पास से 54 आधार कार्ड, 17 वाहन पंजीकरण कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड और वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर. गाड़ियों के पॉलिसी पेपर की फोटोकॉपी, 20, 5 और 2 रुपये के 57 पीस स्टांप पेपर, विभिन्न व्यक्तियों के पासपोर्ट आकार के 30 फोटो, दो छोटे स्टेपलर के टुकड़े और तीन मोबाइल फोन बरामद गए हैं.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड, वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र और फर्जी व्यक्ति बनाकर जेल में बंद अपराधियों की जमानत कराने के लिए जमानतदार बन रहे हैं. इस मामले में सिविल कोर्ट में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया, इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया.

इसी क्रम में सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा. दोनों व्यक्तियों की जांच की गई. जांच के दौरान एक ही आधार कार्ड नंबर, नाम और पते वाले कई आधार कार्ड मिले, जिनमें अलग-अलग लोगों की तस्वीरें थीं. इसके अलावा दोनों व्यक्तियों के पास से कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की मूल प्रतियां, फोटोकॉपी, स्टांप टिकट, विभिन्न व्यक्तियों के 30 पासपोर्ट साइज फोटो और कई दस्तावेज बरामद किए गए.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वे पैसे लेकर अपराधियों की जमानत के लिए फर्जी जमानतदार बनाते हैं. साथ ही एक ही आधार नंबर और नाम से आधार कार्ड में अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो लगाकर दूसरे व्यक्तियों को फर्जी बेलर भी बनाते हैं.. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों जालसाजों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: फर्जी जमानतदारों पर नकेल की तैयारी , अब सॉफ्टवेयर में अपलोड होंगे फिंगर प्रिंट

यह भी पढ़ें: फर्जी बेलर करवा रहे अपराधियों की जमानत, जांच के बाद एफआईआर की तैयारी में पुलिस

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक, कार्यालय में घुसकर युवक ने पेशकार पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.