प्रयागराजः शारदीय नवरात्र से पहले प्रयागराजवासियों को रेलवे ने उपहार दिया है. उत्तर मध्य रेलवे अब प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से माता वैष्णो देवी धाम के लिए रोजाना ट्रेन चलाएगा. प्रयागराज के लोग काफी दिनों से वैष्णो देवी धाम के लिए रोजाना ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे. जिनकी मांग अब पूरी हो गयी है.
24 घंटे से कम समय ट्रेन पहुंचेगी कटरा रेलवे स्टेशनः प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि दिल्ली से जम्मू तक कटरा तक चलने वाली जम्मू मेल (14033) का विस्तार प्रयागराज तक कर दिया गया है. दिल्ली से चलने वाली जम्मू मेल अब प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक चलेगी. सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजकर 35 पर यह ट्रेन कटरा के लिए रवाना होगी. अगले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर माता वैष्णो देवी धाम कटरा स्टेशन पर पहुचेगी. वापसी में यही ट्रेन दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर कटरा स्टेशन से चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजकर 20 पर सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान रास्ते में फतेहपुर, टूंडला, अलीगढ़, दिल्ली, सोनीपत,पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी, कैप्टन तुषार महाजन जैसे प्रमुख स्टेशनों के अलावा कुछ अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
लम्बे समय से चली आ रही मांग हुई पूरीः गौरतलब है कि प्रयागराज और आसपास के जिलों के लोग माता वैष्णो देवी के धाम तक दर्शन करने जाते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के माता के धाम जाने की वजह से हमेशा ट्रेन के टिकट के लिए मारामारी रहती है. जिस कारण कई लोग माता के दरबार तक दर्शन करने नहीं जा पाते थे. इसी वजह से प्रयागराज से माता वैष्णो देवी तक के लिए डेली ट्रेन चलाने की मांग सालों से चली आ रही थी. जिसे अब रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है. अब प्रयागराज से सीधे वैष्णो देवी धाम कटरा तक के लिए ट्रेन की शुरुआत की जाने वाली है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शारदीय नवरात्र या उससे पहले सितंबर माह से ही इस ट्रेन की शुरुआत सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से कर दी जाएगी.
भक्तों में खुशी की लहरः वैष्णो देवी धाम तक ट्रेन की शुरुआत किये जाने से माता के भक्तों में खुशी की लहर है. प्रयागराज के रहने वाले सौरभ तिवारी और अवंतिका का कहना है कि सालों से चली आ रही इस मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है. उन्होंने उम्मीद जतायी की इस नवरात्र में माता वैष्णो देवी के भक्त प्रयागराज से सीधे इस ट्रेन के जरिये माता के दरबार तक जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-जानिए वंदे भारत ट्रेन में कितनी दूरी की यात्रा में मिलेगा खाना, नाश्ता और चाय-कॉफी