ETV Bharat / state

भटक कर जमुई पहुंची जम्मू-कश्मीर की महिला, डायल 112 की टीम ने पहुंचाया शेल्टर होम - Jammu Kashmir woman reached Jamui

Kashmir Woman Reached Jamui: गायक किशोर कुमार का वो गाना 'जाना था जापान पहुंच गए चीन' तो आपने सुना ही होगा, तो जनाब ऐसा ही वाक्या जम्मू कश्मीर की एक महिला के साथ पेश आया, जिसे जाना तो जम्मू कश्मीर था, लेकिन वो भटक कर बिहार के जमुई पहुंच गई. हालांकि वो इस बारे में कुछ बता नहीं पा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

भटक कर जमुई पहुंची जम्मू कश्मीर की महिला
भटक कर जमुई पहुंची जम्मू कश्मीर की महिला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 12:16 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में मंगलवार को डायल 112 की पुलिस ने एक महिला को बरामद किया, जो जम्मू कश्मीर की रहने वाली है. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अल्पावास गृह पहुंचा दिया है. फिलहाल जमुई पुलिस महिला के घर वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जमुई पहुंची जम्मू कश्मीर की महिला: बताया जाता है कि जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गौर के पास एक अज्ञात महिला बैठी हुई मिली थी. जिसकी सूचना लोगों ने डायल 112 की टीम को दी. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को बरामद कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना नाम रेखा और घर जम्मू कश्मीर में कोई जगह बताई है. हालांकि उसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही हा कि आखिर वो जमुई कैसे पहुंच गई.

नहीं हो सकी महिला की पहचानः महिला के पास से उसकी पहचान से संबंधित कोई सामान, ना ही मोबाइल या आधार कार्ड इत्यादि मिला है, उसके पास केवल एक पिट्ठू बैग है, जिसमें उसके कपड़े आदी सामान रखे हुए है. वो खुद भी कुछ बताने में असमर्थ है, अब तक उसने ये भी नहीं बताया है कि वो जमुई कैसे पहुंची और उसे जाना कहां था? डायल 112 की टीम के एसआई ने बताया कि महिला के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

"पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल उक्त महिला की सदर अस्पताल में मेडिकल और अन्य जांच के बाद उसे जमुई स्थित अल्पावास गृह में रखा गया है, उसके पास से कोई ऐसे प्रमाण भी नहीं मिले हैं जिससे उसके घर का पता लगाया जा सके. वो खुद को जम्मू कश्मीर का रहने वाला बता रही है"- एसआई, डायल 112 टीम

ये भी पढ़ेंः लखीसराय: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग भटकते हुए पहुंचा लोशघानी, लोगों ने दिया सहारा

जमुईः बिहार के जमुई में मंगलवार को डायल 112 की पुलिस ने एक महिला को बरामद किया, जो जम्मू कश्मीर की रहने वाली है. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अल्पावास गृह पहुंचा दिया है. फिलहाल जमुई पुलिस महिला के घर वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जमुई पहुंची जम्मू कश्मीर की महिला: बताया जाता है कि जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गौर के पास एक अज्ञात महिला बैठी हुई मिली थी. जिसकी सूचना लोगों ने डायल 112 की टीम को दी. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को बरामद कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना नाम रेखा और घर जम्मू कश्मीर में कोई जगह बताई है. हालांकि उसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही हा कि आखिर वो जमुई कैसे पहुंच गई.

नहीं हो सकी महिला की पहचानः महिला के पास से उसकी पहचान से संबंधित कोई सामान, ना ही मोबाइल या आधार कार्ड इत्यादि मिला है, उसके पास केवल एक पिट्ठू बैग है, जिसमें उसके कपड़े आदी सामान रखे हुए है. वो खुद भी कुछ बताने में असमर्थ है, अब तक उसने ये भी नहीं बताया है कि वो जमुई कैसे पहुंची और उसे जाना कहां था? डायल 112 की टीम के एसआई ने बताया कि महिला के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

"पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल उक्त महिला की सदर अस्पताल में मेडिकल और अन्य जांच के बाद उसे जमुई स्थित अल्पावास गृह में रखा गया है, उसके पास से कोई ऐसे प्रमाण भी नहीं मिले हैं जिससे उसके घर का पता लगाया जा सके. वो खुद को जम्मू कश्मीर का रहने वाला बता रही है"- एसआई, डायल 112 टीम

ये भी पढ़ेंः लखीसराय: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग भटकते हुए पहुंचा लोशघानी, लोगों ने दिया सहारा

Last Updated : Mar 20, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.