जमुईः बिहार के जमुई में मंगलवार को डायल 112 की पुलिस ने एक महिला को बरामद किया, जो जम्मू कश्मीर की रहने वाली है. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अल्पावास गृह पहुंचा दिया है. फिलहाल जमुई पुलिस महिला के घर वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
जमुई पहुंची जम्मू कश्मीर की महिला: बताया जाता है कि जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गौर के पास एक अज्ञात महिला बैठी हुई मिली थी. जिसकी सूचना लोगों ने डायल 112 की टीम को दी. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को बरामद कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना नाम रेखा और घर जम्मू कश्मीर में कोई जगह बताई है. हालांकि उसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही हा कि आखिर वो जमुई कैसे पहुंच गई.
नहीं हो सकी महिला की पहचानः महिला के पास से उसकी पहचान से संबंधित कोई सामान, ना ही मोबाइल या आधार कार्ड इत्यादि मिला है, उसके पास केवल एक पिट्ठू बैग है, जिसमें उसके कपड़े आदी सामान रखे हुए है. वो खुद भी कुछ बताने में असमर्थ है, अब तक उसने ये भी नहीं बताया है कि वो जमुई कैसे पहुंची और उसे जाना कहां था? डायल 112 की टीम के एसआई ने बताया कि महिला के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
"पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल उक्त महिला की सदर अस्पताल में मेडिकल और अन्य जांच के बाद उसे जमुई स्थित अल्पावास गृह में रखा गया है, उसके पास से कोई ऐसे प्रमाण भी नहीं मिले हैं जिससे उसके घर का पता लगाया जा सके. वो खुद को जम्मू कश्मीर का रहने वाला बता रही है"- एसआई, डायल 112 टीम
ये भी पढ़ेंः लखीसराय: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग भटकते हुए पहुंचा लोशघानी, लोगों ने दिया सहारा