ETV Bharat / state

जामिया मिलिया इस्लामिया का पीएचडी स्कॉलर गिरफ्तार, बीजेपी नेता को दी थी जान से मारने की धमकी - BJP Leader Death Threat Srinagar - BJP LEADER DEATH THREAT SRINAGAR

Jamia Millia Islamia University PhD Scholar Arrest, BJP Leader Death Threat Case आखिरकार बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का पीएचडी स्कॉलर निकला. जिसे पुलिस ने दिल्ली से दबोचा है.

Srinagar Kotwali
श्रीनगर कोतवाली (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 3:28 PM IST

श्रीनगर: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे एक छात्र को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छात्र को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. छात्र पर पौड़ी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को फोन में डराने और धमकाने के आरोप लगे हैं. मामले में जब पुलिस ने जांच की तो फोन की लोकेशन दिल्ली में मिली. जिसके बाद फोन सर्विलांस के आधार पर छात्र की गिरफ्तारी की गई है. अब आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, बीती 13 अगस्त को श्रीकोट गंगानाली निवासी बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने श्रीनगर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही है. जिस पर पुलिस ने धारा 351, 352 (2) बीएनएस के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसकी विवेचना यानी जांच श्रीनगर कोतवाली के उप निरीक्षक विजय सैलानी को सौंपी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धमकी देने वाले फोन की सीडीआर के माध्यम से लोकेशन निकाली. जिसमें आरोपी की लोकेशन जामिया मिलिया इस्लामिया जामिया नगर (दिल्ली) आ रही थी.

इस लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी अजहरुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोहल्ला लकडा, जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी गली नंबर 3, गफ्फार मंजिल ओखला जामिया नगर (नई दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी कर रहा है. अब पुलिस अजहरुद्दीन के खिलाफ विधि अनुरूप उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जानिए क्या था मामला: दरअसल, श्रीनगर में नाई का काम करने वाला एक युवक फेसबुक पर नाम बदलकर श्रीनगर की युवतियों और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. साथ ही आरोप था कि युवक यहां की युवतियों को मैसेज भी भेजता था. जिस संबंध में बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. साथ ही युवक के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था.

इस मामले में नाई का काम करने वाले युवक की गिरफ्तारी भी की गई थी, लेकिन इसके बाद से ही बीजेपी नेता लखपत भंडारी को फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई. इसी कड़ी में इस युवक ने भी धमकी थी. जिसके संबंध में लखपत भंडारी ने श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया. वहीं, श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मुकदमे के आधार पर जामिया के छात्र की गिरफ्तारी की गई है. वो जामिया से पीएचडी कर रहा था.

संबंधित खबर पढ़ें-

श्रीनगर: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे एक छात्र को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छात्र को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. छात्र पर पौड़ी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को फोन में डराने और धमकाने के आरोप लगे हैं. मामले में जब पुलिस ने जांच की तो फोन की लोकेशन दिल्ली में मिली. जिसके बाद फोन सर्विलांस के आधार पर छात्र की गिरफ्तारी की गई है. अब आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, बीती 13 अगस्त को श्रीकोट गंगानाली निवासी बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने श्रीनगर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही है. जिस पर पुलिस ने धारा 351, 352 (2) बीएनएस के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसकी विवेचना यानी जांच श्रीनगर कोतवाली के उप निरीक्षक विजय सैलानी को सौंपी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धमकी देने वाले फोन की सीडीआर के माध्यम से लोकेशन निकाली. जिसमें आरोपी की लोकेशन जामिया मिलिया इस्लामिया जामिया नगर (दिल्ली) आ रही थी.

इस लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी अजहरुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोहल्ला लकडा, जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी गली नंबर 3, गफ्फार मंजिल ओखला जामिया नगर (नई दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी कर रहा है. अब पुलिस अजहरुद्दीन के खिलाफ विधि अनुरूप उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जानिए क्या था मामला: दरअसल, श्रीनगर में नाई का काम करने वाला एक युवक फेसबुक पर नाम बदलकर श्रीनगर की युवतियों और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. साथ ही आरोप था कि युवक यहां की युवतियों को मैसेज भी भेजता था. जिस संबंध में बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. साथ ही युवक के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था.

इस मामले में नाई का काम करने वाले युवक की गिरफ्तारी भी की गई थी, लेकिन इसके बाद से ही बीजेपी नेता लखपत भंडारी को फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई. इसी कड़ी में इस युवक ने भी धमकी थी. जिसके संबंध में लखपत भंडारी ने श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया. वहीं, श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मुकदमे के आधार पर जामिया के छात्र की गिरफ्तारी की गई है. वो जामिया से पीएचडी कर रहा था.

संबंधित खबर पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.