गिरिडीह: जामा विधायक सीता सोरेन ने अपने देवर और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. जेल से निकलकर फिर से सीएम बनने पर सीता सोरेन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से आदिवासी के एक बड़े नेता का अपमान हुआ है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कोल्हान के टाइगर के रूप में जाने जाते हैं और उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठाना और फिर हटाना कहीं से भी उचित नहीं है.
सीता सोरेन ने कहा कि कुर्सी का खेल है और इसमें नेताओं का पॉकेट गर्म हो रहा है. जबकि जनता इसमें पिस रही है. दरअसल, जामा विधायक रविवार को गिरिडीह के सरिया स्थित राजदाह धाम शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची थीं. उन्होंने यहां रुद्राभिषेक किया और भोले बाबा के शरण में माथा टेककर झारखंड की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने बताया कि बगोदर विधानसभा का पहली बार उन्होंने दौरा किया है. राजदाहधाम का बखान सुनकर वे यहां पहुंची एवं बाबा भोले से झारखंड की उन्नति की कामना की है.
इस दौरान उन्होंने परिसर में पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. राज्य की राजधानी रांची में भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है. प्रदेश में दिन दहाड़े हत्याएं और लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के मंईयां सम्मान योजना पर भी उन्होंने चुटकी ली है. सीता सोरेन ने कहा कि यह योजना चुनाव के पहले वोट के लिए प्रलोभन देने का सम्मान है, ताकि महिलाओं से वोट बटोर कर पुनः सत्ता में वापसी हो सके.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का नहीं खुल रहा साइट, रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाएं परेशान
ये भी पढ़ें: महगामा विधानसभा सीट जीतने के लिए भाजपा ने बिछाई बिसात, कई नेता टिकट के लिए लगा रहे दिल्ली दौड़