कोरिया: बिलासपुर को रायपुर से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर जाम लगने से घंटों ट्रक ड्राइवर परेशान रहे. शुक्रवार की सुबह खदान से कोयला लोड कर गाड़ियां धनुहर नाले के ऊपर से गुजर रही थी. इस दौरान धनुहर नाले पर तीन हाइवा गाड़ियां एक साथ टकरा गई. तीनों गाड़ियों में कोयला लोड था. कोयला लोड होने की वजह से गाड़ियों को वहां से निकालना मुश्किल हो गया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला.
धनुहर नाले पर बने पुलिया पर लगा जाम: ट्रक ड्राइवरों के मुताबिक करीब दस घंटे तक जाम पुलिया पर लगा रहा. जाम के चलते पुलिया के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. तीनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. पुलिस के मुताबिक दोपहर 2 बजे जाम खुल पाया. धनुहर नाले पर बनी पुलिया काफी संकरी है. आए दिन ट्रक ड्राइवर जल्दी निकलने के चलते हादसे का शिकार हो जाते हैं.
जाम में फंसी एंबुलेंस: पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ. हादसे के बाद खड़गंवा चिरमिरी मार्ग पर जाम लग गया. हादसे की वजह से जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही. जाम हटाने में पुलिस प्रशासन के लोग घंटों पुलिया पर हालात से जूझते नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ''आए दिन पुलिया पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. पुलिस को अगर और चौड़ा कर दिया जाए तो सड़क हादसों पर लगाम लग सकती है''.