ETV Bharat / state

कोरिया के धनुहर नाले पर लगा जाम, कोयला लेकर जा रही तीन गाड़ियां आपस में टकराई - Jam at Dhanuhar bridge

धनुहर नाले पर आज काफी देर तक जाम के हालात बने रहे. दरअसल कोयले की खेप लेकर जा रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. टक्कर लगने के बाद पुल पर जाम लग गया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों को मौके से हटाकर जाम खुलवाया गया.

Jam at Dhanuhar bridge
पुल पर गाड़ियों की टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 3:23 PM IST

कोरिया: बिलासपुर को रायपुर से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर जाम लगने से घंटों ट्रक ड्राइवर परेशान रहे. शुक्रवार की सुबह खदान से कोयला लोड कर गाड़ियां धनुहर नाले के ऊपर से गुजर रही थी. इस दौरान धनुहर नाले पर तीन हाइवा गाड़ियां एक साथ टकरा गई. तीनों गाड़ियों में कोयला लोड था. कोयला लोड होने की वजह से गाड़ियों को वहां से निकालना मुश्किल हो गया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला.

जाम ने किया परेशान (ETV Bharat)

धनुहर नाले पर बने पुलिया पर लगा जाम: ट्रक ड्राइवरों के मुताबिक करीब दस घंटे तक जाम पुलिया पर लगा रहा. जाम के चलते पुलिया के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. तीनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. पुलिस के मुताबिक दोपहर 2 बजे जाम खुल पाया. धनुहर नाले पर बनी पुलिया काफी संकरी है. आए दिन ट्रक ड्राइवर जल्दी निकलने के चलते हादसे का शिकार हो जाते हैं.

जाम में फंसी एंबुलेंस: पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ. हादसे के बाद खड़गंवा चिरमिरी मार्ग पर जाम लग गया. हादसे की वजह से जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही. जाम हटाने में पुलिस प्रशासन के लोग घंटों पुलिया पर हालात से जूझते नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ''आए दिन पुलिया पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. पुलिस को अगर और चौड़ा कर दिया जाए तो सड़क हादसों पर लगाम लग सकती है''.

बैकुंठपुर में सड़क चौड़ीकरण का काम रुका, चंद दुकानदारों की वजह से हर दिन लगता है जाम
दुमका में बेकाबू ट्रक ने तीन बच्चों को रौंदा, दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर
Janjgir Champa : बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों के खिलाफ FIR, बिना अनुमति 2 घंटे किया था सड़क जाम

कोरिया: बिलासपुर को रायपुर से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर जाम लगने से घंटों ट्रक ड्राइवर परेशान रहे. शुक्रवार की सुबह खदान से कोयला लोड कर गाड़ियां धनुहर नाले के ऊपर से गुजर रही थी. इस दौरान धनुहर नाले पर तीन हाइवा गाड़ियां एक साथ टकरा गई. तीनों गाड़ियों में कोयला लोड था. कोयला लोड होने की वजह से गाड़ियों को वहां से निकालना मुश्किल हो गया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला.

जाम ने किया परेशान (ETV Bharat)

धनुहर नाले पर बने पुलिया पर लगा जाम: ट्रक ड्राइवरों के मुताबिक करीब दस घंटे तक जाम पुलिया पर लगा रहा. जाम के चलते पुलिया के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. तीनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. पुलिस के मुताबिक दोपहर 2 बजे जाम खुल पाया. धनुहर नाले पर बनी पुलिया काफी संकरी है. आए दिन ट्रक ड्राइवर जल्दी निकलने के चलते हादसे का शिकार हो जाते हैं.

जाम में फंसी एंबुलेंस: पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ. हादसे के बाद खड़गंवा चिरमिरी मार्ग पर जाम लग गया. हादसे की वजह से जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही. जाम हटाने में पुलिस प्रशासन के लोग घंटों पुलिया पर हालात से जूझते नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ''आए दिन पुलिया पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. पुलिस को अगर और चौड़ा कर दिया जाए तो सड़क हादसों पर लगाम लग सकती है''.

बैकुंठपुर में सड़क चौड़ीकरण का काम रुका, चंद दुकानदारों की वजह से हर दिन लगता है जाम
दुमका में बेकाबू ट्रक ने तीन बच्चों को रौंदा, दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर
Janjgir Champa : बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों के खिलाफ FIR, बिना अनुमति 2 घंटे किया था सड़क जाम
Last Updated : Sep 6, 2024, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.