ETV Bharat / state

आगरा में जल पंचायत : जलपुरुष बोले- दुनिया को जल संकट से बचाने के लिए अभी से करने होंगे प्रयास - Jal Panchayat in Agra - JAL PANCHAYAT IN AGRA

आगरा में पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को जल पंचायत (Jal Panchayat in Agra) का आयोजन किया गया. जिसमें मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जलपुरुष राजेंद्र सिंह समेत अन्य जल और पर्यावरणविद् शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 9:44 PM IST

आगरा : ताजनगरी में गुरुवार को पहली बार जल संकट को लेकर पानी पंचायत हुई. जिसमें मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जलपुरुष राजेंद्र सिंह समेत अन्य जल और पर्यावरणविद् शामिल हुए. उन्होंने जल और जंगल के संकट पर चर्चा की. वक्ताओं ने पानी पंचायत में जल संरक्षण की बात की. उन्होंने कहा कि, देश और दुनिया को जल संकट से बचाना है तो अभी से प्रयास करने होंगे. सरकार के साथ ही हर नागरिक अपनी जल संरक्षण को लेकर जिम्मेदारी ले. जल संरक्षण को लेकर काम करें.

निकाली जन जागरण यात्रा
निकाली जन जागरण यात्रा (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि, आगरा पानी की समस्या से भले ही जूझ रहा है, लेकिन जनता को मेहनत और लगन से काम करना होगा. बता दें कि, सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और एक फाउंडेशन की ओर से शीरोज हैंगहाउट रेस्टोरेंट में पानी पंचायत में जल अधिकार के बारे में चर्चा हुई. पानी पंचायत में मुख्य अतिथि जल पुरुष राजेंद्र सिंह रहे. इसके साथ पानी पंचायत के पंच मंडल में शशि शिरोमणि, ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, डॉ मधु भारद्वाज, राजीव खंडेलवाल और अनिल शर्मा शामिल रहे. पंच मंडल ने पानी पंचायत में आए लोगों की समस्याए सुनीं. आगरा की जल समस्या के समाधान के लिए आई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई के बारे में कई महत्वपूर्ण संस्तुतियां की गई हैं. जिन के आधार पर सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा समन्वय करके कार्य योजना बनाएगी.

जलपुरुष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में जन जागरण यात्रा निकाली
जलपुरुष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में जन जागरण यात्रा निकाली (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)



मनमानी के प्रति लापरवाही : वक्ताओं ने कहा कि, राजस्थान से उटंगन, खारी, चिकसाना ड्रेन और पार्वती नदी में पानी आना क्यों और किसके आदेश से रोक रखा गया है. ये हमारी चिंता का विषय है. जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि, यूपी सरकार की इस संबंध में पूरी तरह से बरती नीरसता और लापरवाही है. इस बारे में जनप्रतिनिधि आगे आएं. राजस्थान सरकार से बात करें. जिससे आगरा को भी इन नदियों का पानी मिल सके. जिससे आगरा की जल संकट की समस्या का समाधान होगा.

आगरा में जल पंचायत
आगरा में जल पंचायत (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)


एकजुट हों और जागरूकता फैलाएं : जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने पानी पंचायत में कहा कि, आगरा के जनप्रतिनिधि और प्रशासन जल से जुड़े प्रबंधन और संरक्षण पर ध्यान नहीं देंगे. तब तक ऐसी ही समस्याएं सामने आती रहेंगी. समय और खर्च को दृष्टिगत यथा संभव न्यायलयों में जाने से यथा संभव बचकर, प्रशासन और सरकार के समक्ष तथ्यों को लाए जाने का प्रयास करना चाहिये.


निकाली जन जागरण यात्रा : पानी पंचायत के बाद जलपुरुष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में जन जागरण यात्रा निकाली गई. जन जागरण यात्रा शीरोज हैंग आउट कैफ़े से शिल्पग्राम रोड, फतेहाबाद रोड होकर शीरोज हैंग आउट कैफ़े आकर समाप्त हुई.

यह भी पढ़ें : नीर, नारी और नदी नारायण हैं. इसके बिना आप सृष्टि की कल्पना नहीं कर सकते- डॉ. राजेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : 'भारत के जलपुरुष' राजेंद्र सिंह ने जल विश्वविद्यालयों की स्थापना का विचार रखा

आगरा : ताजनगरी में गुरुवार को पहली बार जल संकट को लेकर पानी पंचायत हुई. जिसमें मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जलपुरुष राजेंद्र सिंह समेत अन्य जल और पर्यावरणविद् शामिल हुए. उन्होंने जल और जंगल के संकट पर चर्चा की. वक्ताओं ने पानी पंचायत में जल संरक्षण की बात की. उन्होंने कहा कि, देश और दुनिया को जल संकट से बचाना है तो अभी से प्रयास करने होंगे. सरकार के साथ ही हर नागरिक अपनी जल संरक्षण को लेकर जिम्मेदारी ले. जल संरक्षण को लेकर काम करें.

निकाली जन जागरण यात्रा
निकाली जन जागरण यात्रा (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि, आगरा पानी की समस्या से भले ही जूझ रहा है, लेकिन जनता को मेहनत और लगन से काम करना होगा. बता दें कि, सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और एक फाउंडेशन की ओर से शीरोज हैंगहाउट रेस्टोरेंट में पानी पंचायत में जल अधिकार के बारे में चर्चा हुई. पानी पंचायत में मुख्य अतिथि जल पुरुष राजेंद्र सिंह रहे. इसके साथ पानी पंचायत के पंच मंडल में शशि शिरोमणि, ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, डॉ मधु भारद्वाज, राजीव खंडेलवाल और अनिल शर्मा शामिल रहे. पंच मंडल ने पानी पंचायत में आए लोगों की समस्याए सुनीं. आगरा की जल समस्या के समाधान के लिए आई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई के बारे में कई महत्वपूर्ण संस्तुतियां की गई हैं. जिन के आधार पर सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा समन्वय करके कार्य योजना बनाएगी.

जलपुरुष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में जन जागरण यात्रा निकाली
जलपुरुष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में जन जागरण यात्रा निकाली (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)



मनमानी के प्रति लापरवाही : वक्ताओं ने कहा कि, राजस्थान से उटंगन, खारी, चिकसाना ड्रेन और पार्वती नदी में पानी आना क्यों और किसके आदेश से रोक रखा गया है. ये हमारी चिंता का विषय है. जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि, यूपी सरकार की इस संबंध में पूरी तरह से बरती नीरसता और लापरवाही है. इस बारे में जनप्रतिनिधि आगे आएं. राजस्थान सरकार से बात करें. जिससे आगरा को भी इन नदियों का पानी मिल सके. जिससे आगरा की जल संकट की समस्या का समाधान होगा.

आगरा में जल पंचायत
आगरा में जल पंचायत (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)


एकजुट हों और जागरूकता फैलाएं : जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने पानी पंचायत में कहा कि, आगरा के जनप्रतिनिधि और प्रशासन जल से जुड़े प्रबंधन और संरक्षण पर ध्यान नहीं देंगे. तब तक ऐसी ही समस्याएं सामने आती रहेंगी. समय और खर्च को दृष्टिगत यथा संभव न्यायलयों में जाने से यथा संभव बचकर, प्रशासन और सरकार के समक्ष तथ्यों को लाए जाने का प्रयास करना चाहिये.


निकाली जन जागरण यात्रा : पानी पंचायत के बाद जलपुरुष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में जन जागरण यात्रा निकाली गई. जन जागरण यात्रा शीरोज हैंग आउट कैफ़े से शिल्पग्राम रोड, फतेहाबाद रोड होकर शीरोज हैंग आउट कैफ़े आकर समाप्त हुई.

यह भी पढ़ें : नीर, नारी और नदी नारायण हैं. इसके बिना आप सृष्टि की कल्पना नहीं कर सकते- डॉ. राजेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : 'भारत के जलपुरुष' राजेंद्र सिंह ने जल विश्वविद्यालयों की स्थापना का विचार रखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.