हल्द्वानी: जल संस्थान और जल निगम को एडीबी को सौंपने के विरोध में कर्मचारियों ने हल्द्वानी जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने शनिवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों का कहना है कि विभाग का निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक हर दिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार होगा और यदि सरकार ने फिर भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा.
जल संस्थान और जल निगम के सैकड़ों कर्मचारियों ने जल संस्थान में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कहा कि जल संस्थान और जल निगम को एडीबी को सौंपने का कर्मचारी यूनियन पूर्ण रूप से विरोध कर रहा है. कर्मचारी यूनियन जल संस्थान और जल निगम को निजी हाथों में बेचने की घोर निंदा करता है. उत्तराखंड सरकार जल संस्थान और कर्मचारियों के खिलाफ कार्य कर रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों विभागों के कर्मचारियों को अगर निजी हाथों में सौंपा गया तो जमकर विरोध किया जाएगा. ये निर्णय प्रदेश की जनता के हितों के लिए ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पक्षियों की गणना शुरू, विशेषज्ञ 23 जनवरी तक पूरा कर लेंगे काम
ये है मामला: जल संस्थान और जल निगम के कर्मचारियों को विभाग द्वारा बताया गया है कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित एशिया डवलपमेंट बैंक (एडीबी) एजेंसी को जल निगम और जल संस्थान का कार्य सौंपा जा रहा है. हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि इसका कोई लिखित आदेश विभाग के हवाले से उन्हें नहीं दिखाया गया है. दरअसल, एशिया डवलपमेंट बैंक एजेंसी सरकार के अधीन उनके कई विभागों का काम करती है. ऐसे में जल संस्थान और जल निगम को भी एडीबी को सौंपने की बात सामने आ रही है.