ETV Bharat / state

जैसलमेर में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा - Death of Bike Rider

Jaisalmer Road Accident, राजस्थान में जैसलमेर-जेठवाई सड़क मार्ग पर रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. यहां जानिए पूरा मामला...

Jaisalmer Road Accident
Jaisalmer Road Accident
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 2:02 PM IST

जैसलमेर. जिले के जैसलमेर-जेठवाई सड़क मार्ग पर ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद डाला. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जैसलमेर सदर पुलिस थानाधिकारी प्रेमाराम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर-जेठवाई मार्ग पर पीले पत्थरों से भरे ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक से जेठवाई गांव जा रहे सुमार खां पुत्र दाऊ खां निवासी सम जिला जैसलमेर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है. साथ ही युवक के शव को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, दंपती की मौत, बेटा-बहू घायल

यह है पूरा घटनाक्रम : दरअसल, जैसलमेर-जेठवाई मार्ग पर रविवार सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक व सामने से आ रही मोटरसाइकिल की एक दूसरे से भिंड़त में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की. जबकि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है.

पढ़ें : महाराष्ट्र: अमरावती में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, 10 घायल

जैसलमेर. जिले के जैसलमेर-जेठवाई सड़क मार्ग पर ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद डाला. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जैसलमेर सदर पुलिस थानाधिकारी प्रेमाराम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर-जेठवाई मार्ग पर पीले पत्थरों से भरे ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक से जेठवाई गांव जा रहे सुमार खां पुत्र दाऊ खां निवासी सम जिला जैसलमेर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है. साथ ही युवक के शव को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, दंपती की मौत, बेटा-बहू घायल

यह है पूरा घटनाक्रम : दरअसल, जैसलमेर-जेठवाई मार्ग पर रविवार सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक व सामने से आ रही मोटरसाइकिल की एक दूसरे से भिंड़त में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की. जबकि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है.

पढ़ें : महाराष्ट्र: अमरावती में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, 10 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.