जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर नुकसान हुआ है. जिले के मोहनगढ़ में लगातार बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिरने से दादा, दादी और पोते की मौत हो गई. जिले के नहरी क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दुखद खबर सामने आई जहां इस हादसे में 70 वर्षीय बागाराम पंवार 65 वर्षीय अगरों देवी और उनके पोते 15 वर्षीय हरीश की घर के कमरे की छत में लगी पत्थर की पट्टियां गिरने से मौत हो गई. अचानक बारिश के कारण मकान की छत का एक हिस्सा गिर गया. घटना के समय परिवार के तीनों सदस्य कमरे में थे और मलबे के नीचे दब गए. इस घटना में तीनों मौजूद लोगों की मौत हो गई.
बता दें कि जैसलमेर जिले सहित मोहनगढ़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश के दौर में कच्चे मकानो को खतरा है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घर वाले और पड़ोसी तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की. वहीं मोहनगढ़ पुलिस व जिला प्रशासन ने एतिहातन के तौर पर लोगों को बारिश के मौसम में कच्चे मकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
पढ़ें: गंभीरी नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो को बचाया, अन्य दो अभी भी लापता - Gambhiri River
डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस : वहीं जिले में भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मोहनगढ़ पहुँचकर तीन लोगों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. जिला कलेक्टर सिंह सोमवार को देर शाम को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्रता से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए. बाद में जिला कलेक्टर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और वहां पर चिकित्सा प्रबंधन का जायजा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उपखंड अधिकारी पवन कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.