ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, पिता भी झुलसा - Jaisalmer Incident

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 3:34 PM IST

Death Due to Electric Shock, राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आई है. करंट की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत मौत हो गई. वहीं, पिता भी झुलस गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है. यहां जानिए पूरा मामला...

Mother And Daughter Died
जांच पड़ताल करती पुलिस (ETV Bharat Jaisalmer)
किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: जिले के भैरवा गांव में एक दिल दहला देने वाले हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. वहीं, पिता भी गम्भीर रूप से झुलस गया. दरअसल, जैसलमेर जिले के भैरवा गांव के पास स्थित एक खेत में मुकेश का परिवार काम करता था. रोजाना की तरह खेत का काम निपटा लेने के बाद परिवार के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे लोहे की चारपाई बिछा कर सो रहे थे. इस दौरान शुक्रवार रात करीब 10 बजे ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया.

लोहे की चारपाई होने से उसमे करंट फैल गया और मुकेश की पत्नी 27 वर्षीय शोभा व 5 वर्षीय बेटी गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मुकेश स्वंय भी करंट लगने से झुलस गया. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही मुकेश को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया.

पढ़ें : डूंगरपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, डीपी पर चढ़ी बेल और घास की कर रहा था सफाई - Electrocution in Dungarpur

फिलहाल, मुकेश का जवाहिर अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस थाना की टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पीपाड़ में मुकेश के परिवार को भी इस हादसे की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवारजन भी जैसलमेर पहुंचे. वहीं, शवों को राजकीय जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए.

मुकेश भैरवा गांव में एक खेत में काश्तकार है, जिसमें उसकी पत्नी भी उसका साथ देती थी. मुकेश की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. इसी कारण वह अपने गांव को छोड़कर जैसलमेर खेती का काम करने आया था. पिछले कुछ सालों से वह यहां रहता था. इस हादसे ने मुकेश से उसकी पत्नी व बेटी को छीन लिया है.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: जिले के भैरवा गांव में एक दिल दहला देने वाले हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. वहीं, पिता भी गम्भीर रूप से झुलस गया. दरअसल, जैसलमेर जिले के भैरवा गांव के पास स्थित एक खेत में मुकेश का परिवार काम करता था. रोजाना की तरह खेत का काम निपटा लेने के बाद परिवार के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे लोहे की चारपाई बिछा कर सो रहे थे. इस दौरान शुक्रवार रात करीब 10 बजे ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया.

लोहे की चारपाई होने से उसमे करंट फैल गया और मुकेश की पत्नी 27 वर्षीय शोभा व 5 वर्षीय बेटी गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मुकेश स्वंय भी करंट लगने से झुलस गया. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही मुकेश को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया.

पढ़ें : डूंगरपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, डीपी पर चढ़ी बेल और घास की कर रहा था सफाई - Electrocution in Dungarpur

फिलहाल, मुकेश का जवाहिर अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस थाना की टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पीपाड़ में मुकेश के परिवार को भी इस हादसे की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवारजन भी जैसलमेर पहुंचे. वहीं, शवों को राजकीय जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए.

मुकेश भैरवा गांव में एक खेत में काश्तकार है, जिसमें उसकी पत्नी भी उसका साथ देती थी. मुकेश की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. इसी कारण वह अपने गांव को छोड़कर जैसलमेर खेती का काम करने आया था. पिछले कुछ सालों से वह यहां रहता था. इस हादसे ने मुकेश से उसकी पत्नी व बेटी को छीन लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.