जैसलमेर. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने शुक्रवार को 11 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किया. ये प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाक विस्थापितों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के साथ ही जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि आज हमारी वर्षों की मुराद पूरी हुई है.
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अब उन्हें भारत के आम नागरिक की तरह सरकार की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा. कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित नागरिकता शिविर के अवसर पर पाक विस्थापित मां, बेटा एवं बहू को एक साथ भारतीय नागरिकता के प्रमाण-पत्र प्राप्त हुए. वहीं, अर्जुनदास पुत्र मगीयों को 24 वर्ष बाद, 44 वर्षीया मरियम पत्नी ढालूमल को दस साल बाद, 56 वर्षीया नामा पत्नी तारियो व उसके पति 60 वर्षीय तारियो पुत्र सांगियो को 12 साल बाद भारतीय नागरिकता मिली है. इस दौरान सीमान्त हिन्दू संगठन के अध्यक्ष हिन्दूसिंह सोढा के साथ ही भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले नागरिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे.
पढ़ें: जैसलमेर से सभी हवाई सेवाओं पर लगा ब्रेक, एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा
इसी प्रकार 51 वर्षीया केंकू पत्नी मगो को दस साल बाद, 39 वर्षीय सवीरजी पुत्र राणाराम, 41 वर्षीय सुल्तान पुत्र राणाराम तथा 37 वर्षीया ओरामाई पत्नी सुल्तान को भी दस साल बाद भारतीय नागरिकता प्राप्त हुई. बारह वर्ष के बाद सुल्तान-ओरामाई, नामा व तारियो को पति-पत्नी के रूप में एक साथ भारतीय नागरिकता मिली है. इस मौके पर पाक विस्थापितों की ओर से जिला कलेक्टर प्रतापसिंह एवं हिन्दू सीमांत संगठन के अध्यक्ष हिंदूसिंह सोढा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस दौरान संगठन के दिलीप सिंह सौढा, न्यायिक शाखा वरिष्ठ सहायक स्वरुपसिंह भाटी भी उपस्थित थे.