ETV Bharat / state

भारी बारिश से बांदल के पास नाले में आई बाढ़, सवा घंटे तक सड़क पर फंसे रहे जयराम ठाकुर - Jairam Thakur

मंडी में भारी बारिश होने के कारण पंडोह-कलहणी सड़क मार्ग बांदल के पास नाले में बाढ़ आ गई. जिसकी वजह से सड़क पर झरना गिरने लगा. इसमें एक कार फंस गई. वहीं, इस दौरान वहां से गुजर रहे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की भी कार करीब सवा घंटे तक रोड पर फंसी रही है. पढ़िए पूरी खबर...

भारी बारिश से बांदल के पास नाले में आई बाढ़
भारी बारिश से बांदल के पास नाले में आई बाढ़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 9:06 PM IST

मंडी में नाले में आई बाढ़ से सड़क पर फंसे जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

मंडी: मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुई. मंडी जिला के कुछ स्थानों में भारी बारिश देखने को मिली. भारी बारिश के चलते पंडोह से उपर बांदल नाले ने एकाएक बाढ़ आ गई. जिससे वहां से गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का काफिला नाले के पास ही फंस गया. यहां सड़क के बीचों बीच नाले में आए तेज बहाव में एक टैक्सी फंसी गई. सवा घंटे बाद जेसीबी की मदद से इस टैक्सी को हटाया गया. तब जाकर जयराम ठाकुर का काफिला वहां से निकाला.

यह घटना पंडोह-कलहणी सड़क मार्ग पर करीब 3 बजे की है. इस दौरान पूर्व सीएम नेता जयराम ठाकुर सराज से मंडी आ रहे थे. दरअसल, पूर्व सीएम जयराम अपने गृह क्षेत्र सराज के बागाचनोगी में अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इसके बाद जयराम मंडी में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए मंडी रवाना हुए.

रास्ते में नेता प्रतिपक्ष जैसे ही पंडोह से ऊपर बांदल के पास पहुंचे तो नाले में आई बाढ़ ने उनका रास्ता रोक दिया. भारी बारिश के कारण छोटे से नाले ने झरने का रूप ले लिया था और उसके नीचे एक टैक्सी फंस गई. करीब एक घंटे बाद पानी कम हुआ और मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से टैक्सी को हटाया गया. तब जाकर सवा घंटे बाद जयराम ठाकुर का काफिला वहां से निकला. जयराम ठाकुर ने बताया कि नाले के पानी में फंसने के कारण टैक्सी चालक को काफी नुकसान हुआ है.

वहीं, मंडी पहुंचकर जयराम ठाकुर ने भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी द्वारा पूरे देश भर में 10 करोड़ से अधिक और हिमाचल में 16 लाख से अधिक सदस्य जोड़े जाएंगे. डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भाजपा का यह सदस्यता अभियान और भी रोचक हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ता इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और बहुत जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में परिवार की सिर्फ एक ही महिला को मिलेंगे 1500 रुपये, विधानसभा में कैबिनेट मंत्री का जवाब

मंडी में नाले में आई बाढ़ से सड़क पर फंसे जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

मंडी: मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुई. मंडी जिला के कुछ स्थानों में भारी बारिश देखने को मिली. भारी बारिश के चलते पंडोह से उपर बांदल नाले ने एकाएक बाढ़ आ गई. जिससे वहां से गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का काफिला नाले के पास ही फंस गया. यहां सड़क के बीचों बीच नाले में आए तेज बहाव में एक टैक्सी फंसी गई. सवा घंटे बाद जेसीबी की मदद से इस टैक्सी को हटाया गया. तब जाकर जयराम ठाकुर का काफिला वहां से निकाला.

यह घटना पंडोह-कलहणी सड़क मार्ग पर करीब 3 बजे की है. इस दौरान पूर्व सीएम नेता जयराम ठाकुर सराज से मंडी आ रहे थे. दरअसल, पूर्व सीएम जयराम अपने गृह क्षेत्र सराज के बागाचनोगी में अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इसके बाद जयराम मंडी में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए मंडी रवाना हुए.

रास्ते में नेता प्रतिपक्ष जैसे ही पंडोह से ऊपर बांदल के पास पहुंचे तो नाले में आई बाढ़ ने उनका रास्ता रोक दिया. भारी बारिश के कारण छोटे से नाले ने झरने का रूप ले लिया था और उसके नीचे एक टैक्सी फंस गई. करीब एक घंटे बाद पानी कम हुआ और मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से टैक्सी को हटाया गया. तब जाकर सवा घंटे बाद जयराम ठाकुर का काफिला वहां से निकला. जयराम ठाकुर ने बताया कि नाले के पानी में फंसने के कारण टैक्सी चालक को काफी नुकसान हुआ है.

वहीं, मंडी पहुंचकर जयराम ठाकुर ने भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी द्वारा पूरे देश भर में 10 करोड़ से अधिक और हिमाचल में 16 लाख से अधिक सदस्य जोड़े जाएंगे. डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भाजपा का यह सदस्यता अभियान और भी रोचक हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ता इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और बहुत जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में परिवार की सिर्फ एक ही महिला को मिलेंगे 1500 रुपये, विधानसभा में कैबिनेट मंत्री का जवाब

Last Updated : Sep 7, 2024, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.