शिमला: संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा "कांग्रेस के मंत्री को विधानसभा में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण का मामला उठाने पर पार्टी हाईकमान से डांट पड़ी है.
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जो विधानसभा के मानसून सेशन में मस्जिद को लेकर पहली बार बयान दिया था वो सच था. मंत्री ने अपनी पीड़ा जाहिर की थी. अब मंत्री को कैबिनेट से हटाने तक बात पहुंच गई है जिसके बाद वह सहमे हुए हैं."
यह लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा "प्रदेश सरकार कह रही है कि इस तरह के अवैध निर्माण हिमाचल में कई जगहों पर हुए हैं. संजौली में केवल अवैध निर्माण का मुद्दा नहीं है. यह मुद्दा लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है इसलिए इसे उसी तरह से देखना चाहिए. पूरा हिंदू समाज इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरा था. इस प्रदर्शन में ना कोई नेता था और ना कोई राजनीतिक दल."
नेता प्रतिपक्ष ने कहा अब बुधवार को भी हिंदू समाज मस्जिद में हुए निर्माण को लेकर प्रदर्शन करेगा. यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो इसको लेकर प्रशासन और सरकार की जिम्मेवारी है. इस मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल करना चाहिए साथ ही उन्होंने लोगों से भी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है.
वहीं, ईटीवी भारत से की गई खासबातचीत में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "11 सितंबर को विभिन्न संगठनों ने जो विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है, उनसे बातचीत जारी है. प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. मेरी सबसे अपील है कि हिमाचल प्रदेश में पढ़े-लिखे लोग हैं और हिमाचल एक देवभूमि है. इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे हिमाचल प्रदेश की छवि खराब हो."