ETV Bharat / state

"भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई कांग्रेस, कंगना पर करवाया जानलेवा हमला" जयराम ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप - Jairam Thakur on Himachal Congress

लाहौल-स्पीति जिले के काजा में कंगना रनौत की रैली के समय लोगों ने काले झंडे दिखाए गए और कंगना गो बैक के नारे लगाए. जिसपर जयराम ठाकुर ने कहा कि ये कांग्रेस की चाल है. जयराम ने कांग्रेस पर भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमले के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस घबराई हुई है.

JAIRAM THAKUR ON HIMACHAL CONGRESS
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 7:54 AM IST

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति: काजा में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की रैली के दौरान लोगों द्वारा काले झंडे दिखाए गए और कंगना गो बैक के नारे लगाए. जिसके बाद पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि काजा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत, विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी रवि ठाकुर और अन्य नेताओं के ऊपर कांग्रेस के द्वारा जानलेवा हमला किया गया. जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

"भाजपा को मिलते समर्थन से कांग्रेस परेशान"

काजा से जारी बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस हतोत्साहित है और इस तरह के कायराना कृत्य पर उतर आई है. कांग्रेस के लोग यह याद रखें कि प्रदेश के लोग देवभूमि की बेटी के खिलाफ हुए इस कायराना हमले को कभी माफ नहीं करेंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इस बात का जवाब मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को भाजपा चुनाव आयोग के सामने रखने के साथ कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी और सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करेगी.

"देवभूमि की बेटी का अपमान सहन नहीं"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से भाजपा ने देवभूमि का देश दुनिया में नाम करने वाली हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को मंडी लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है, तब से कांग्रेस उनके खिलाफ अमर्यादित प्रचार कर रही है. कभी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन देवभूमि की बेटी के लिए कांग्रेस के किसी नेता द्वारा उसका विरोध नहीं किया जाता है. अब जब उनके यह सभी हथकंडे कामयाब नहीं हुए, कंगना को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है तो वह अब इस तरह की हिंसा पर उतर आए हैं. कांग्रेस यह याद रखे कि इस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं के उत्साह को नहीं तोड़ पाएंगे. प्रदेश के लोग कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल की नाकामी और देवभूमि की बेटी का अपमान सहन नहीं करेगी.

‘लॉकप्रिय’ सरकार

काजा में भाजपा की प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर मोर्चे पर फेल सुक्खू सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं हैं. प्रदेश के लोगों को अब मौका मिल गया है. एक जून को प्रदेश के लोग कांग्रेस को उनकी सभी कारगुजारियों का करारा जवाब दे देंगे. डेढ़ साल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है. सिर्फ ताला बंदी करना ही इस सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के लोग इस ‘लॉकप्रिय’ सरकार को जवाब देने को तैयार बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: काजा में क्यों लगे कंगना गो बैक के नारे...भीड़ ने दिखाए काले झंडे, जयराम बोले ये कांग्रेस की चाल

ये भी पढे़ं: काजा में कंगना के खिलाफ गो बैक के नारे लगाने पर बीजेपी हुई 'लाल', चुनाव आयोग से की शिकायत

ये भी पढे़ं: रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां-बेटे की जोड़ी: कंगना

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति: काजा में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की रैली के दौरान लोगों द्वारा काले झंडे दिखाए गए और कंगना गो बैक के नारे लगाए. जिसके बाद पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि काजा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत, विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी रवि ठाकुर और अन्य नेताओं के ऊपर कांग्रेस के द्वारा जानलेवा हमला किया गया. जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

"भाजपा को मिलते समर्थन से कांग्रेस परेशान"

काजा से जारी बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस हतोत्साहित है और इस तरह के कायराना कृत्य पर उतर आई है. कांग्रेस के लोग यह याद रखें कि प्रदेश के लोग देवभूमि की बेटी के खिलाफ हुए इस कायराना हमले को कभी माफ नहीं करेंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इस बात का जवाब मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को भाजपा चुनाव आयोग के सामने रखने के साथ कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी और सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करेगी.

"देवभूमि की बेटी का अपमान सहन नहीं"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से भाजपा ने देवभूमि का देश दुनिया में नाम करने वाली हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को मंडी लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है, तब से कांग्रेस उनके खिलाफ अमर्यादित प्रचार कर रही है. कभी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन देवभूमि की बेटी के लिए कांग्रेस के किसी नेता द्वारा उसका विरोध नहीं किया जाता है. अब जब उनके यह सभी हथकंडे कामयाब नहीं हुए, कंगना को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है तो वह अब इस तरह की हिंसा पर उतर आए हैं. कांग्रेस यह याद रखे कि इस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं के उत्साह को नहीं तोड़ पाएंगे. प्रदेश के लोग कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल की नाकामी और देवभूमि की बेटी का अपमान सहन नहीं करेगी.

‘लॉकप्रिय’ सरकार

काजा में भाजपा की प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर मोर्चे पर फेल सुक्खू सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं हैं. प्रदेश के लोगों को अब मौका मिल गया है. एक जून को प्रदेश के लोग कांग्रेस को उनकी सभी कारगुजारियों का करारा जवाब दे देंगे. डेढ़ साल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है. सिर्फ ताला बंदी करना ही इस सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के लोग इस ‘लॉकप्रिय’ सरकार को जवाब देने को तैयार बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: काजा में क्यों लगे कंगना गो बैक के नारे...भीड़ ने दिखाए काले झंडे, जयराम बोले ये कांग्रेस की चाल

ये भी पढे़ं: काजा में कंगना के खिलाफ गो बैक के नारे लगाने पर बीजेपी हुई 'लाल', चुनाव आयोग से की शिकायत

ये भी पढे़ं: रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां-बेटे की जोड़ी: कंगना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.