जयपुर. राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में एक प्राइवेट स्कूल के छात्र को डंडे से पीटने का मामला सामने आया है. दो छात्रों के बीच झगड़ा हो रहा था. इस दौरान एक छात्र के सपोर्ट में आए अन्य युवक ने दूसरे छात्र को डंडे से मारना शुरू कर दिया और बेरहमी से पीटता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना को लेकर चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
26 अप्रैल को कक्षा 12 में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. कहासुनी के बाद दोनों छात्रों के बीच चित्रकूट स्टेडियम के पास झगड़ा हो गया. एक स्टूडेंट के पिता के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. एक युवक ने डंडे से छात्र से मारपीट करना शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. छात्र के शरीर पर कई जगह चोटे आईं हैं.
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. मारपीट करने वाले एक स्टूडेंट और अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित बच्चे और स्कूल प्रशासन के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चित्रकूट थाने के सहायक उप निरीक्षक उम्मेद सिंह के मुताबिक स्कूल प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि सड़क पर 2 छात्र आपस में झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान एक स्टूडेंट के सपोर्ट में अन्य युवक वहां पहुंच गए. युवक ने दूसरे स्टूडेंट पर डंडे से हमला कर दिया. काफी देर तक बेरहमी से पीटता रहा. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने छात्र को छुड़वाया. घटना 26 अप्रैल की बताई जा रही है.