जयपुर. यातायात नियमों की पालना और महिला सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए आज बुधवार को जयपुर पुलिस की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया. जयपुर कमिश्नरेट के तीन आईपीएस अधिकारी भी हेलमेट पहनकर बाइक पर बैठे और हाथ में तख्तियां लेकर आमजन को यातायात और महिला सुरक्षा के लिए जागरूक किया. पुलिस कमिश्नरेट से कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक एवं प्रशासन) प्रीति चंद्रा और डीसीपी (ट्रैफिक) सागर ने भी बाइक पर हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को जागरूक किया.
इन स्थानों से गुजरी बाइक रैली : पुलिस कमिश्नरेट से शुरू हुई बाइक रैली गवर्नमेंट हॉस्टल, संसार चंद्र रोड, संजय सर्किल, चांदपोल, छोटी चौपड़, अजमेरी गेट, यादगार तिराहा, अशोका टी पॉइंट, अशोका मार्ग, गवर्नमेंट प्रेस से गवर्नमेंट हॉस्टल पहुंची. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बाजारों और गलियों में दुकानों के बाहर सामान रखने वाले व्यापारियों से भी पुलिस की ओर से समझाइश की जा रही है.
सघन अभियान से पहले कर रहे जागरूक : मीडिया से बातचीत में कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि यातायात सुरक्षा और महिला सुरक्षा के लिए इस महीने गहन अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों से समझाइश की जा रही है कि यातायात नियमों का हर हाल में पालन करना है. नशा करके गाड़ी नहीं चलाने की सख्त हिदायत दी जा रही है. ट्रैफिक लाइट्स की पालना करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. एक बार सभी को संदेश पहुंचने के बाद सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी.
महिला सुरक्षा के लिए यह है प्लान : उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन में एक टीम 24 घंटे काम कर रही है. यह टीम महिलाओं को लेकर जो भी शिकायतें आती हैं. उनका निस्तारण करती है. कभी कभी यह समाया आती है कि शिकायत करने वाली महिला सामने नहीं आना चाहती है. हम चाहते हैं कि हमने आरोपी की पहचान की तो उस पर कड़ी कार्रवाई हो और महिला आखिर तक पुलिस के साथ खड़ी रहे, ताकि महिलाओं को परेशान करने वालों को सबक मिल सके. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को परेशान करने वालों के खिलाफ निर्भया स्क्वॉड को और मुस्तैद किया जा रहा है.