ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सुनाई 20 साल की सजा - Jaipur POCSO court - JAIPUR POCSO COURT

POCSO COURT SENTENCED जयपुर पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई है.

POCSO COURT SENTENCED,  KIDNAPPED AND RAPED A MINOR
अभियुक्त को सुनाई 20 साल की सजा. (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 9:18 PM IST

जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त युवक को बीस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने 25 वर्षीय इस अभियुक्त पर 1.75 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जबकि प्रकरण को लेकर एक किशोर का मामला किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है. अभियुक्त युवक पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली महिला का भाई है.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि 16 जुलाई, 2020 को पीड़िता के चाचा ने नरेना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि एक दिन पूर्व रात को करीब डेढ़ बजे उसकी भतीजी बिना बताए कहीं चली गई है. उसे गांव और रिश्तेदारी में काफी तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं चला. पीड़िता अपने साथ गहने, कपडे़ और पहचान पत्र भी ले गई है. रिपोर्ट में आशंका जताई गई की वह किसी लड़के के साथ जा सकती है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 20 साल काठोर कारवास की सजा - Case of rape and kidnapping in Deeg

सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत को बताया कि अभियुक्त उसके पड़ोस में रहने वाली भाभी का भाई है. इसके चलते उसकी अभियुक्त से पहचान हो गई थी. घटना की रात अभियुक्त उसे डरा धमकाकर अपने साथ मोटरसाइकिल से अराई ले गया. जहां एक कच्चे मकान में अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद एक किशोर और अभियुक्त उसे मोटर साइकिल से जोधपुर ले गए. यहां किशोर ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया. इसके बाद किशोर उसे अपने घर ले गया. वहीं, बाद में पुलिस उसे आकर ले गई. दूसरी ओर अभियुक्त की ओर से कहा गया कि उसका परिवादी पक्ष से जमीन का झगड़ा चल रहा है. ऐसे में उसे प्रकरण में फंसाया गया है, इसलिए उसे बरी किया जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा से दंडित किया है.

जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त युवक को बीस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने 25 वर्षीय इस अभियुक्त पर 1.75 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जबकि प्रकरण को लेकर एक किशोर का मामला किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है. अभियुक्त युवक पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली महिला का भाई है.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि 16 जुलाई, 2020 को पीड़िता के चाचा ने नरेना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि एक दिन पूर्व रात को करीब डेढ़ बजे उसकी भतीजी बिना बताए कहीं चली गई है. उसे गांव और रिश्तेदारी में काफी तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं चला. पीड़िता अपने साथ गहने, कपडे़ और पहचान पत्र भी ले गई है. रिपोर्ट में आशंका जताई गई की वह किसी लड़के के साथ जा सकती है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 20 साल काठोर कारवास की सजा - Case of rape and kidnapping in Deeg

सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत को बताया कि अभियुक्त उसके पड़ोस में रहने वाली भाभी का भाई है. इसके चलते उसकी अभियुक्त से पहचान हो गई थी. घटना की रात अभियुक्त उसे डरा धमकाकर अपने साथ मोटरसाइकिल से अराई ले गया. जहां एक कच्चे मकान में अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद एक किशोर और अभियुक्त उसे मोटर साइकिल से जोधपुर ले गए. यहां किशोर ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया. इसके बाद किशोर उसे अपने घर ले गया. वहीं, बाद में पुलिस उसे आकर ले गई. दूसरी ओर अभियुक्त की ओर से कहा गया कि उसका परिवादी पक्ष से जमीन का झगड़ा चल रहा है. ऐसे में उसे प्रकरण में फंसाया गया है, इसलिए उसे बरी किया जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा से दंडित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.