ETV Bharat / state

8 स्कूल के साथ सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग , 21 देशों की 55 फिल्में नि:शुल्क देखेंगे हजारों बच्चे - Cinema on Wheels

जलसों के शहर जयपुर में इस महीने के आखिर में बच्चों के लिए सिनेमा जगत की एक खास सौगात मिलने वाली है. आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स के तहत हजारों बाल फिल्मों का बच्चे मुफ्त में लुत्फ ले सकेंगे.यह आयोजन 28 से 30 अगस्त तक होगा.

सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग
सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 8:31 AM IST

8 स्कूल के साथ सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. 28 से 30 अगस्त तक जयपुर के 8 स्कूल्स के ऑडिटोरियम में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) और आर्यन रोज फाउंडेशन का मूवी मेला शुरु होने जा रहा है. खास बात है कि देश-दुनिया की बाल फिल्मों को इस दौरान नि:शुल्क दिखाया जाएगा. साल 2018 से हर साल आयोजित होने वाले आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का यह सातवां सीजन होने जा रहा है. फेस्टिवल्स के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज के मुताबिक इन फेस्टिवल्स में 50 देशों की 600 फिल्मों के आवेदन आये थे. जिसमें से इन्टरनेशनल जूरी ने 21 देशों की 55 फ़िल्मों को चयनित किया है.

हनु रोज के मुताबिक इस फिल्म फेस्टिवल का मकसद फिल्मों से बाल मन के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारना है. हनु रोज बताते हैं की फिल्मों के चयन के दौरान विशेष रूप से उन मनोवैज्ञानिक तथ्यों का भी ध्यान रखा गया है, जिनकी हम अक्सर अनदेखी करते हैं. चयन में उन शोधों को भी महत्व दिया गया है, जिनके तहत विभिन्न दृष्टिकोणों को समझा गया है. ये फिल्में हंसाने, रुलाने और गुदगुदाने वाली मूवीज का संग्रह है. फेस्टिवल के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विजेता फ़िल्मों और फिल्मकारों को पुरस्कार दिए जाएंगे.

बाल फिल्मों का बच्चे मुफ्त में लुत्फ ले सकेंगे
बाल फिल्मों का बच्चे मुफ्त में लुत्फ ले सकेंगे (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: अगस्त महीने के आखिरी वीकेंड पर मिलेंगी छुट्टियां, कर सकते हैं स्मॉल वेकेशन प्लान - Weekend Holiday

आठ स्कूलों में होगा फिल्मों का प्रदर्शन : इस बार फेस्ट के 8 स्कूल्स वेन्यू पार्टनर हैं , जिनमें रावत पब्लिक स्कूल प्रतापनगर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रताप नगर, डॉल्फिन हाई स्कूल प्रताप नगर, महाराजा भवानी सिंह स्कूल महल योजना, रायन इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर, सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग, स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना और कलर्स इंटरनेशनल स्कूल नारायण विहार शामिल है. इस फेस्ट में सिनेमा ऑन व्हील्स पर ट्रैवलिंग सिनेमा से स्कूल के बच्चे विश्व सिनेमा देखेंगे और सिनेमा हॉल की ही तरह फ़िल्में देखने का आनंद लेंगे. गौरतलब है कि सिनेमा ऑन व्हील्स से मतलब है कि एक ट्रक में सिनेमा हॉल, जो खुद स्कूल्स तक पहुंचेगा.

सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग
सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

फिल्म फेस्टीवल शेड्यूल का लिंक : https://jiffindia.org/documents/ICFF_16IFF_DaybyDaySchedule2024.pdf

बहुत कुछ खास है इस फिल्म फेस्टिवल में : फेस्टिवल्स में विभिन्न विषयों पर आधारित देश विदेश के ख्यातनाम फिल्मकारों से लेकर डेब्यू डायरेक्टर की रिलीज फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा. ऑस्कर विजेता फिल्मकारों की तरफ से डाक्यूमेंट्री पिंक बेल्ट (जॉन मैक क्राइट निर्देशित ), तो वहीं सलीम अख्तर की प्रोड्यूस फीचर फिल्म दाल रोटी का रिलीज से पहले शो होगा. फेस्टिवल में सभी श्रेणियों , जिनमें शॉर्ट और लॉन्ग, फिक्शन और नॉन फिक्शन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी . फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त की सुबह 11 बजे निर्मला ऑडिटोरियम में होगी. इसमें वियतनाम, इंडोनेशिया, अमेरिका जैसे कई देशों से फिल्मकार भाग लेने जयपुर आ रहे हैं.

8 स्कूल के साथ सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. 28 से 30 अगस्त तक जयपुर के 8 स्कूल्स के ऑडिटोरियम में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) और आर्यन रोज फाउंडेशन का मूवी मेला शुरु होने जा रहा है. खास बात है कि देश-दुनिया की बाल फिल्मों को इस दौरान नि:शुल्क दिखाया जाएगा. साल 2018 से हर साल आयोजित होने वाले आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का यह सातवां सीजन होने जा रहा है. फेस्टिवल्स के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज के मुताबिक इन फेस्टिवल्स में 50 देशों की 600 फिल्मों के आवेदन आये थे. जिसमें से इन्टरनेशनल जूरी ने 21 देशों की 55 फ़िल्मों को चयनित किया है.

हनु रोज के मुताबिक इस फिल्म फेस्टिवल का मकसद फिल्मों से बाल मन के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारना है. हनु रोज बताते हैं की फिल्मों के चयन के दौरान विशेष रूप से उन मनोवैज्ञानिक तथ्यों का भी ध्यान रखा गया है, जिनकी हम अक्सर अनदेखी करते हैं. चयन में उन शोधों को भी महत्व दिया गया है, जिनके तहत विभिन्न दृष्टिकोणों को समझा गया है. ये फिल्में हंसाने, रुलाने और गुदगुदाने वाली मूवीज का संग्रह है. फेस्टिवल के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विजेता फ़िल्मों और फिल्मकारों को पुरस्कार दिए जाएंगे.

बाल फिल्मों का बच्चे मुफ्त में लुत्फ ले सकेंगे
बाल फिल्मों का बच्चे मुफ्त में लुत्फ ले सकेंगे (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: अगस्त महीने के आखिरी वीकेंड पर मिलेंगी छुट्टियां, कर सकते हैं स्मॉल वेकेशन प्लान - Weekend Holiday

आठ स्कूलों में होगा फिल्मों का प्रदर्शन : इस बार फेस्ट के 8 स्कूल्स वेन्यू पार्टनर हैं , जिनमें रावत पब्लिक स्कूल प्रतापनगर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रताप नगर, डॉल्फिन हाई स्कूल प्रताप नगर, महाराजा भवानी सिंह स्कूल महल योजना, रायन इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर, सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग, स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना और कलर्स इंटरनेशनल स्कूल नारायण विहार शामिल है. इस फेस्ट में सिनेमा ऑन व्हील्स पर ट्रैवलिंग सिनेमा से स्कूल के बच्चे विश्व सिनेमा देखेंगे और सिनेमा हॉल की ही तरह फ़िल्में देखने का आनंद लेंगे. गौरतलब है कि सिनेमा ऑन व्हील्स से मतलब है कि एक ट्रक में सिनेमा हॉल, जो खुद स्कूल्स तक पहुंचेगा.

सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग
सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

फिल्म फेस्टीवल शेड्यूल का लिंक : https://jiffindia.org/documents/ICFF_16IFF_DaybyDaySchedule2024.pdf

बहुत कुछ खास है इस फिल्म फेस्टिवल में : फेस्टिवल्स में विभिन्न विषयों पर आधारित देश विदेश के ख्यातनाम फिल्मकारों से लेकर डेब्यू डायरेक्टर की रिलीज फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा. ऑस्कर विजेता फिल्मकारों की तरफ से डाक्यूमेंट्री पिंक बेल्ट (जॉन मैक क्राइट निर्देशित ), तो वहीं सलीम अख्तर की प्रोड्यूस फीचर फिल्म दाल रोटी का रिलीज से पहले शो होगा. फेस्टिवल में सभी श्रेणियों , जिनमें शॉर्ट और लॉन्ग, फिक्शन और नॉन फिक्शन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी . फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त की सुबह 11 बजे निर्मला ऑडिटोरियम में होगी. इसमें वियतनाम, इंडोनेशिया, अमेरिका जैसे कई देशों से फिल्मकार भाग लेने जयपुर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.