ETV Bharat / state

गोपाल खंडेलवाल हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, कार पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा - Murder case revealed

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 10:25 PM IST

Gopal Khandelwal murder revealed, जयपुर पुलिस ने गोपाल खंडेलवाल हत्या मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हत्या के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से गिरफ्तार किया.

Gopal Khandelwal murder revealed
गोपाल खंडेलवाल हत्या का खुलासा (ETV BHARAT JAIPUR)
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने गोपाल खंडेलवाल की हत्या की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या की वारदात के बाद से ही फरार हो गए थे. पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदर नगर से आरोपियों को दबोचा है. सोमवार को पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी प्रभु नारायण ठाकुरिया, मनीष ठाकुरिया और रवि ठाकुरिया को गिरफ्तार किया. 30 मई की रात को आरोपियों का मृतक के साथ कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े में गोपाल खंडेलवाल की हत्या हो गई थी.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि गलता गेट थाने में मृतक के बेटे कुश खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 30 मई को रात करीब 10:00 बजे मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु नारायण ठाकुरिया गाड़ी पार्किंग की बात को लेकर गोपाल खंडेलवाल के साथ झगड़ा कर रहे थे. गोपाल खंडेलवाल ने कार पार्किंग के लिए मना किया, तो लाठी- डंडो से मारपीट करके गोपाल खंडेलवाल को घायल कर दिया. परिवार के सदस्यों ने बीच बचाव किया और घायल गोपाल खंडेलवाल को घर अंदर ले गए. इसके बाद आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर गोपाल खंडेलवाल और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिससे गोपाल खंडेलवाल की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, एक शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Murder In Car Parking Dispute

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा और एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाने के सब इंस्पेक्टर गिरिराज के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम में आरोपियों के संभावित स्थानों पर तलाशी की. आरोपी अपने घर से भाग कर मानसरोवर, महारानी फार्म, कानोता, दौसा होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे. जहां पर दर्शन करने के बाद गुड़गांव पहुंच गए. गुडगांव पहुंचकर अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों को भी गुडगांव बुला लिया, जहां से पूरा परिवार हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित एक होटल में चला गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिमाचल के लिए टीम रवाना की. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी होटल का कमरा खाली करके निकल गए थे. फिर हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में होने की सूचना मिली. स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी करके तीनों आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदर नगर से दबोचा गया. आरोपियों को हत्या के मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मनीष ठाकुरिया की ओर से अपनी गाड़ी मृतक गोपाल खंडेलवाल के घर के बाहर लगाने की बात को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. पहले भी गाड़ी घर के बाहर पार्क करने के लिए मना करने पर भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. 30 मई की रात को मनीष ठाकुरिया फिर से उसी जगह गाड़ी पार्क कर रहा था. गोपाल खंडेलवाल की ओर से मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस बात पर मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु नारायण ठाकुरिया ने गोपाल खंडेलवाल के साथ डंडे और लात गुंसो से मारपीट करके हत्या कर दी.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने गोपाल खंडेलवाल की हत्या की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या की वारदात के बाद से ही फरार हो गए थे. पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदर नगर से आरोपियों को दबोचा है. सोमवार को पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी प्रभु नारायण ठाकुरिया, मनीष ठाकुरिया और रवि ठाकुरिया को गिरफ्तार किया. 30 मई की रात को आरोपियों का मृतक के साथ कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े में गोपाल खंडेलवाल की हत्या हो गई थी.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि गलता गेट थाने में मृतक के बेटे कुश खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 30 मई को रात करीब 10:00 बजे मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु नारायण ठाकुरिया गाड़ी पार्किंग की बात को लेकर गोपाल खंडेलवाल के साथ झगड़ा कर रहे थे. गोपाल खंडेलवाल ने कार पार्किंग के लिए मना किया, तो लाठी- डंडो से मारपीट करके गोपाल खंडेलवाल को घायल कर दिया. परिवार के सदस्यों ने बीच बचाव किया और घायल गोपाल खंडेलवाल को घर अंदर ले गए. इसके बाद आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर गोपाल खंडेलवाल और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिससे गोपाल खंडेलवाल की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, एक शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Murder In Car Parking Dispute

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा और एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाने के सब इंस्पेक्टर गिरिराज के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम में आरोपियों के संभावित स्थानों पर तलाशी की. आरोपी अपने घर से भाग कर मानसरोवर, महारानी फार्म, कानोता, दौसा होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे. जहां पर दर्शन करने के बाद गुड़गांव पहुंच गए. गुडगांव पहुंचकर अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों को भी गुडगांव बुला लिया, जहां से पूरा परिवार हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित एक होटल में चला गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिमाचल के लिए टीम रवाना की. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी होटल का कमरा खाली करके निकल गए थे. फिर हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में होने की सूचना मिली. स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी करके तीनों आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदर नगर से दबोचा गया. आरोपियों को हत्या के मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मनीष ठाकुरिया की ओर से अपनी गाड़ी मृतक गोपाल खंडेलवाल के घर के बाहर लगाने की बात को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. पहले भी गाड़ी घर के बाहर पार्क करने के लिए मना करने पर भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. 30 मई की रात को मनीष ठाकुरिया फिर से उसी जगह गाड़ी पार्क कर रहा था. गोपाल खंडेलवाल की ओर से मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस बात पर मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु नारायण ठाकुरिया ने गोपाल खंडेलवाल के साथ डंडे और लात गुंसो से मारपीट करके हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.