जयपुर. अयोध्या में श्री राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या ही नहीं छोटी काशी भी राममय हो गया है. पूरा परकोटा भगवा पताकाओं से सजाया गया है. शहर भर में कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं. धार्मिक स्थलों पर विशेष सजावट करते हुए रोशनी की गई है. तो वहीं लोग भी अपने घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों को सजाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस ऐतिहासिक पल से हर कोई जुड़ता चला जा रहा है. मंदिरों में हनुमान चालीसा, अनुष्ठान, दीपदान और सुंदरकांड जैसे आयोजनों के साथ महाआरती और प्रसादी वितरण के आयोजन हो रहे हैं, तो वहीं कलाकार अपने अंदाज में भगवान श्री राम का स्वागत कर रहे हैं. राजधानी के धामानी मार्केट पर सितारवादकों ने राम धुन बजाते हुए वातावरण राममय किया. तो वहीं तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट ने प्रसिद्ध तबला वादक पंडित रामकुमार मिश्र के साथ अनूठा संवाद कार्यक्रम पेश किया. सात्विक वीणा के साथ 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' के स्वरों ने हर एक को मंत्रमुग्ध कर दिया.
पढ़ें: रामोत्सव में सराबोर हुआ श्रीगंगानगर, चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा प्रभु राम का जीवन चरित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर धार्मिक स्थलों को अयोध्या के राम मंदिर साथ सजाया गया है. यही नहीं परकोटा क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजारों में भगवा रोशनी और भगवा पताकाओं के साथ सजावट की गई है. इसके साथ ही लोगों में भी अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने की होड़ मची हुई है. जयपुरवासी एक बार फिर दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. दीपक और भगवान श्रीराम की भगवा पताकाएं लेने बाजारों में पहुंच रहे हैं. वहीं बाजार भी छोटी से लेकर बड़ी तक अनेक भगवा पताकाओं, झंडियों, बांदरवाल और दुपट्टे से अटे हुए हैं.
उधर, जयपुर के प्रमुख मंदिरों में शामिल मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 22 जनवरी को विशेष आरती, रोशनी और आतिशबाजी की जाएगी. साथ ही भक्तों को मोदक का प्रसाद बांटा जाएगा. जबकि काले हनुमान मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड के पाठ किए जाएंगे और भगवान हनुमान का पंचामृत अभिषेक कर प्रसादी वितरित की जाएगी. वहीं जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में जन्माष्टमी के बाद एक बार फिर 'बधाई है' की पताकाओं से पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया गया है.