ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक्टिव मोड पर जयपुर के निगम, कचरे के सेग्रीगेशन और नाला सफाई पर जोर - Jaipur Municipal Corporation - JAIPUR MUNICIPAL CORPORATION

राजधानी के ग्रेटर नगर निगम में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने जोन और मुख्यालय के इंजीनियर और अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान नाला सफाई और विकास कार्यों की समीक्षा की गई. हेरिटेज नगर निगम भी क्षेत्र को ओपन कचरा डिपो फ्री करने में लगा हुआ है. जानिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर दोनों निगम के प्रयास.

Jaipur Municipal Corporation meeting
Jaipur Municipal Corporation meeting
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 8:05 AM IST

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक्टिव मोड पर जयपुर के निगम

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जयपुर के दोनों नगर निगम एक्टिव मोड पर हैं. इसी कड़ी में हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र को ओपन कचरा डिपो फ्री करने में लगा हुआ है, जिसमें 170 डिपो हटाने में कामयाब भी रहा है. हेरिटेज निगम आयुक्त ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए परकोटे में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने या सीज करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, ग्रेटर निगम में महापौर ने कचरे के सेग्रीगेशन पर पर जोर दिया. साथ ही आगामी मानसून को देखते हुए नाला सफाई के काम को गति देने के निर्देश दिए.

राजधानी के ग्रेटर नगर निगम में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने जोन और मुख्यालय के इंजीनियर और अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान नाला सफाई और विकास कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही वर्तमान में जोन वार चल रहे नालों के सफाई कार्यों की प्रगति भी जानी, जिसमें सामने आया कि अभी तक ग्रेटर निगम क्षेत्र में 250 नालों की सफाई कार्य पूरा किया जा चुका है और 244 नालों की सफाई कार्य प्रगति पर है. इस दौरान महापौर डॉ. सौम्या ने निर्देश दिए कि मानसून से पहले नाला सफाई कार्य पूरा किया जाए. नालों की सफाई के दौरान नाले से निकले हुए मलबे को तत्काल उठवाया जाए. ताकि मानसून के समय नालों से निकला हुआ मलबा दोबारा बहकर नालों में ना जाए.

उन्होंने निर्देश दिए कि नाला सफाई के लिए खोले गये नालों को नाला सफाई के बाद बंद करें, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो. इसके साथ ही उन्होंने सीवर शिकायतों का भी तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. महापौर ने क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों के नवीनीकरण और मेन हॉल के ढक्कन को मरम्मत करवाने को लेकर निर्देशित किया. महापौर ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को वार्डों में पुरानी लाइटों को ठीक करवाने और नई लाइटों को लगाने के निर्देश दिए.

गीले और सूखे कचरे के सेग्रीगेशन का प्रयास : वहीं, ग्रेटर निगम की ओर से गीले और सूखे कचरे के सेग्रीगेशन के लिए किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में शुक्रवार को निगम मुख्यालय स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर हूपर में डाला गया. इस दौरान निगम की अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने आमजन से अपील की कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करें. उसकी कम्पोंस्टिग के भी आवश्यक रूप से प्रयास किए जाए. वहीं उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि ग्रेटर निगम की सभी श्री अन्नपूर्णा रसोई में नीले और हरे रंग के डस्टबिन रखवाए गए हैं, ताकि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर हूपर में डाला जा सके.

इसे भी पढ़ें : पिंकसिटी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद, खत्म होंगे ओपन कचरा डिपो, कचरा फैलाने वालों के काटे जाएंगे चालान - open garbage depot in jaipur

ओपन कचरा डिपो फ्री करने की मुहिम : उधर, हेरिटेज नगर निगम ने क्षेत्र को ओपन कचरा डिपो फ्री करने की मुहिम छेड़ रखी है. जिसके तहत अब तक 170 जगहों पर ओपन कचरा डिपो हटाए जा चुके हैं. इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मंथन के बाद बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. शहर में 170 ओपन कचरा डिपो हटाए जा चुके है. आगामी एक सप्ताह में 50 कचरा डिपो और हटा दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने प्रत्येक वार्ड के सीएसआई और स्वास्थ्य निरीक्षक से उनके क्षेत्र के ओपन कचरा डिपो की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और इन्हें जल्द हटाने का टास्क भी दिया.

खाली प्लॉट में कचरा फेंकने वालों की भी खैर नहीं : वहीं सुराणा ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान देते हुए परकोटे में हो रहे अवैध निर्माणों पर नाराजगी जताई और मौके पर ही जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण का नोटिस देकर नियमानुसार सीज या ध्वस्त करें. आयुक्त ने हाल ही रामगंज में हुए हादसे को दुखद बताते हुए निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति दोबारा न बने. बिना परमिशन बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाए या सीज करें. उन्होंने कहा कि ऐसी बिल्डिंगों को चिह्नित कर जल्द कार्रवाई की जाए. वहीं उन्होंने खाली प्लॉट में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. साथ ही, मानसून को देखते हुए बड़े नालों की सफाई जल्द करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की.

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक्टिव मोड पर जयपुर के निगम

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जयपुर के दोनों नगर निगम एक्टिव मोड पर हैं. इसी कड़ी में हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र को ओपन कचरा डिपो फ्री करने में लगा हुआ है, जिसमें 170 डिपो हटाने में कामयाब भी रहा है. हेरिटेज निगम आयुक्त ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए परकोटे में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने या सीज करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, ग्रेटर निगम में महापौर ने कचरे के सेग्रीगेशन पर पर जोर दिया. साथ ही आगामी मानसून को देखते हुए नाला सफाई के काम को गति देने के निर्देश दिए.

राजधानी के ग्रेटर नगर निगम में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने जोन और मुख्यालय के इंजीनियर और अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान नाला सफाई और विकास कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही वर्तमान में जोन वार चल रहे नालों के सफाई कार्यों की प्रगति भी जानी, जिसमें सामने आया कि अभी तक ग्रेटर निगम क्षेत्र में 250 नालों की सफाई कार्य पूरा किया जा चुका है और 244 नालों की सफाई कार्य प्रगति पर है. इस दौरान महापौर डॉ. सौम्या ने निर्देश दिए कि मानसून से पहले नाला सफाई कार्य पूरा किया जाए. नालों की सफाई के दौरान नाले से निकले हुए मलबे को तत्काल उठवाया जाए. ताकि मानसून के समय नालों से निकला हुआ मलबा दोबारा बहकर नालों में ना जाए.

उन्होंने निर्देश दिए कि नाला सफाई के लिए खोले गये नालों को नाला सफाई के बाद बंद करें, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो. इसके साथ ही उन्होंने सीवर शिकायतों का भी तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. महापौर ने क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों के नवीनीकरण और मेन हॉल के ढक्कन को मरम्मत करवाने को लेकर निर्देशित किया. महापौर ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को वार्डों में पुरानी लाइटों को ठीक करवाने और नई लाइटों को लगाने के निर्देश दिए.

गीले और सूखे कचरे के सेग्रीगेशन का प्रयास : वहीं, ग्रेटर निगम की ओर से गीले और सूखे कचरे के सेग्रीगेशन के लिए किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में शुक्रवार को निगम मुख्यालय स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर हूपर में डाला गया. इस दौरान निगम की अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने आमजन से अपील की कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करें. उसकी कम्पोंस्टिग के भी आवश्यक रूप से प्रयास किए जाए. वहीं उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि ग्रेटर निगम की सभी श्री अन्नपूर्णा रसोई में नीले और हरे रंग के डस्टबिन रखवाए गए हैं, ताकि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर हूपर में डाला जा सके.

इसे भी पढ़ें : पिंकसिटी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद, खत्म होंगे ओपन कचरा डिपो, कचरा फैलाने वालों के काटे जाएंगे चालान - open garbage depot in jaipur

ओपन कचरा डिपो फ्री करने की मुहिम : उधर, हेरिटेज नगर निगम ने क्षेत्र को ओपन कचरा डिपो फ्री करने की मुहिम छेड़ रखी है. जिसके तहत अब तक 170 जगहों पर ओपन कचरा डिपो हटाए जा चुके हैं. इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मंथन के बाद बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. शहर में 170 ओपन कचरा डिपो हटाए जा चुके है. आगामी एक सप्ताह में 50 कचरा डिपो और हटा दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने प्रत्येक वार्ड के सीएसआई और स्वास्थ्य निरीक्षक से उनके क्षेत्र के ओपन कचरा डिपो की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और इन्हें जल्द हटाने का टास्क भी दिया.

खाली प्लॉट में कचरा फेंकने वालों की भी खैर नहीं : वहीं सुराणा ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान देते हुए परकोटे में हो रहे अवैध निर्माणों पर नाराजगी जताई और मौके पर ही जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण का नोटिस देकर नियमानुसार सीज या ध्वस्त करें. आयुक्त ने हाल ही रामगंज में हुए हादसे को दुखद बताते हुए निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति दोबारा न बने. बिना परमिशन बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाए या सीज करें. उन्होंने कहा कि ऐसी बिल्डिंगों को चिह्नित कर जल्द कार्रवाई की जाए. वहीं उन्होंने खाली प्लॉट में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. साथ ही, मानसून को देखते हुए बड़े नालों की सफाई जल्द करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की.

Last Updated : Apr 27, 2024, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.