जयपुर. एसीबी की टीम ने जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाई कर्मी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक विक्रम बीवाल और सफाई कर्मी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परिवादी की माता की पेंशन स्वीकृत करने की एवज में 1.50 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई जारी है. वहीं, अलवर में एसीबी ने पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है.
पेंशन स्वीकृति के लिए मांगी रिश्वतः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी रणधीर सिंह के मुताबिक एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर एसआईयू यूनिट ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन में कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक विक्रम बीवाल और सफाई कर्मचारी विनोद कुमार को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि माता की पेंशन स्वीकृत करवाने की एवज में आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक की ओर से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.
एसीबी जयपुर के पुलिस इंस्पेक्टर रघुवीर शरण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक विक्रम और सफाई कर्मचारी विनोद को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाः अलवर एसीबी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी मनोज कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी पटवारी के आवास में अन्य ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई चल रही है. एसीबी एडिशनल एसपी पीयूष दीक्षित ने बताया परिवादी सुंडा राम ने अलवर एसीबी कार्यालय में लिखित में शिकायत दी कि मनोज कुमार हल्का पटवारी रानोठ मुंडावर उसकी पत्नी के नाम से भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में 30 हजार की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. परिवादी के अलवर एसीबी में दी गई शिकायत का गुरुवार को सत्यापन किया गया. इसके बाद पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.