सारण: बिहार के सारण जिले के जयप्रकाश विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेई को सिलेबस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. यह फैसला बिहार के राज्यपाल ने लिया है. जिसके बाद प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने राज्यपाल को धन्यवाद कहा है.
सिलेबस कमिटी का चेयरमैन बनाया गया: मिली जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेई को महामहिम राज्यपाल द्वारा एक और अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई है. महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई को कोर्स स्ट्रक्चर, सिलेबस कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. राज्य के विश्वविद्यालयों में कोर्स स्ट्रक्चर और सिलेबस बनाने के लिए उन्हें चुना गया है.
सदस्यों में इन्हें किया गया शामिल: इस हाईलेवल कमिटी में कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय, पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रो.आर.के. सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रो. के.सी. सिन्हा, राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) श्री बालेंद्र शुक्ला तथा बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा आयोग के अकादमिक सलाहकार प्रो. एन. के. अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है.
महामहिम राज्यपाल को कहा धन्यवाद: महामहिम द्वारा कुलपति डॉ बाजपेई को राज्य के विश्वविद्यालयों के कोर्स स्ट्रक्चर ,सिलेबस कमिटी का चेयरमैन बनाए जाने पर कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार, समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद, कुलानुशासक प्रो. विश्वामित्र पाण्डेय, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने महामहिम राज्यपाल महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
"महामहिम द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान किए जाने से जयप्रकाश विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है. मैं विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा." - प्रमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलपति, जयप्रकाश विश्वविद्यालय
इसे भी पढ़े- JPU के नए कुलपति ने माना- 'लेट से चल रहा सेशन, यूनिवर्सिटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी'