ETV Bharat / state

शराब के लिए रुपये न देने पर जेल वार्डन को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा, पैसे भी छीन ले गए

JAIL WARDEN ASSAULT : चाय की दुकान पर पहुंचे दबंगों ने जमकर पीटा. 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

बरेली में जेल वार्डन की पिटाई.
बरेली में जेल वार्डन की पिटाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

बरेली : दबंगों ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर जेल वार्डन को जमकर पीट दिया. इससे वह घायल हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. आरोप है कि दबंगों ने जेब में रखे रुपये भी छीन लिए. घटना बुधवार की है.

बरेली के केंद्रीय कारागार में राजकुमार सिंह जेल वार्डन के पद पर तैनात हैं. आरोप है कि इज्जत नगर इलाके में एक चाय की दुकान पर बैठकर वह चाय पी रहे थे. इस दौरान राजेंद्र अपने 2 अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया. तीनों शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे. मना करने पर उसके साथ अभद्रता करने लगे.

यह भी पढ़ें : छेड़खानी के विरोध पर युवक ने युवती के घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा, पीड़िता के चाचा की मौत

विरोध करने पर लात-घूंसों और बेल्ट से वार्डन को पीटना शुरू कर दिया. वह गुहार लगाते रहे लेकिन दबंगों ने उनकी एक भी नहीं सुनी. दंबगों के पिटाई से वह घायल हो गए. दबंगों ने उनकी जेब से करीब 2650 रुपये भी निकाल लिए. चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े तो दबंग फरार हो गए.

घटना के बाद उन्होंने इज्जत नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. इज्जत नगर थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि राजकुमार की तहरीर पर कुल 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सिनेमा हाॅल में फिल्म 'पुष्पा 2' के दौरान चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

बरेली : दबंगों ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर जेल वार्डन को जमकर पीट दिया. इससे वह घायल हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. आरोप है कि दबंगों ने जेब में रखे रुपये भी छीन लिए. घटना बुधवार की है.

बरेली के केंद्रीय कारागार में राजकुमार सिंह जेल वार्डन के पद पर तैनात हैं. आरोप है कि इज्जत नगर इलाके में एक चाय की दुकान पर बैठकर वह चाय पी रहे थे. इस दौरान राजेंद्र अपने 2 अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया. तीनों शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे. मना करने पर उसके साथ अभद्रता करने लगे.

यह भी पढ़ें : छेड़खानी के विरोध पर युवक ने युवती के घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा, पीड़िता के चाचा की मौत

विरोध करने पर लात-घूंसों और बेल्ट से वार्डन को पीटना शुरू कर दिया. वह गुहार लगाते रहे लेकिन दबंगों ने उनकी एक भी नहीं सुनी. दंबगों के पिटाई से वह घायल हो गए. दबंगों ने उनकी जेब से करीब 2650 रुपये भी निकाल लिए. चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े तो दबंग फरार हो गए.

घटना के बाद उन्होंने इज्जत नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. इज्जत नगर थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि राजकुमार की तहरीर पर कुल 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सिनेमा हाॅल में फिल्म 'पुष्पा 2' के दौरान चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.