पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज हो गई है. बुधवार को राजद कार्यालय में इंडिया गठबंधन घटक दल की एक बैठक राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंता जताई गई और मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में सरकार को घेरने का काम किया गया.
20 जुलाई को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च: वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ गाल बजा रहे हैं. वहीं जगदानंद सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि बढ़ते अपराध को लेकर हम लोग अब सड़क पर उतरेंगे. इसकी तैयारी कर ली गई है. 20 जुलाई को महागठबंधन सभी जिला में प्रतिरोध मार्च करेगा.
"फिर भी भाजपा और जद यू लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. हम तो कहते है कि हमें 2005 वाला राज ही लौटा दो. हम कहते हैं कि अगर अपराध पर उनको चर्चा करना है तो खुले मंच पर आएं और उसके बाद बात करें. वर्तमान सरकार पूरी तरह से अपराधी को संरक्षण देने में लगी है और खुद को बचाने के लिए लालू राज की चर्चा कर बचना चाहती है, जो ठीक नहीं है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष,राजद
'विधानसभा सत्र में लाया जाएगा कार्यस्थगन प्रस्ताव': जगदा बाबू ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में भी कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर बेलगाम अपराध पर चर्चा करवाने का काम हम लोग करेंगे. वर्ष 2005 से पहले के राज की बात कह लोगों को भ्रम में डालते हैं, जबकि आंकड़े जो कहते है उस को नहीं देखते हैं. जब राजद का राज था तब गरीब का राज था प्रति एक लाख लोगों पर अपराध का आंकड़ा 130 से भी कम था, जो आज बढ़कर 250 से ज्यादा हो गया है.
नीतीश सरकार पर महागठबंधन का हमला: सभी नेताओं ने एकसुर में कहा कि बढ़ते अपराध को रोकने में नीतीश सरकार विफल साबित हो रही है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबंधन के लोग आगामी बीस जुलाई को सभी जिलों के प्रतिरोध मार्च निकालेगी और सरकार को आगाह करेगी.
बैठक में कौन-कौन थे शामिल?: इस बैठक में भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ,सीपीआई के ललन चौधरी, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद, बिंद कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृपा नाथ पाठक राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
- जीतन सहनी हत्याकांड में CCTV फुटेज से कातिलों की पहचान, हिरासत में 4 आरोपी, कत्ल की वजह आई सामने - JITAN SAHANI MURDER CASE
- 'CM खुद मामले की करें मॉनिटरिंग ताकि जल्द हो कार्रवाई', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले उपेंद्र कुशवाहा - MUKESH SAHNI FATHER MURDER
- 'हमारी आत्मा रो रही है' पिता की हत्या पर छलका मुकेश सहनी का दर्द - Mukesh Sahani Father Murder
- 'क्या खत्म हो गया नीतीश कुमार का इकबाल' मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर विपक्ष का सवाल, सरकार ने कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा - Mukesh Sahani Father Murder