जगदलपुर: बस्तर से सटे पड़ोसी राज्य ओडिशा में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी जगदलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को जयपुर अस्पताल भेजा गया. वहां से घायलों को कोरापुट के शहीद लक्ष्मण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घायलों में 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ओडिशा घूमने गए थे सभी: मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर शहर से 5 दोस्त एक कार में कोरापुट( देवमाली) घूमने निकले थे. शनिवार देर शाम वे वापस लौट रहे थे. इस बीच करीब रात 8 बजे ओडिशा के बोरीगुम्मा-जयपुर नेशनल हाइवे के जैतगिरी गांव में खड़ी ट्रक को पीछे से किसी ने टक्कर दे मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं, मौके पर वाहन चालक माइकल जॉन की मौत हो गई. 4 अन्य युवक घायल अवस्था में गाड़ी में फंसे थे.
घायलों का इलाज जारी: हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जयपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए कोरापुट के शहीद लक्षमण मेडिकल कॉलेज में सभी को रेफर कर दिया गया. घायलों में 2 युवकों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि ये सभी जगदलपुर के रहने वाले हैं.