बस्तर: बस्तर के जगदलपुर शहर में लगतार बढ़ रही आबादी से गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. शहर में ट्रैफिक की समस्या के साथ आए दिन जाम की स्थिति से शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए शहर के दो मुख्य मार्गो में एक सप्ताह पहले ट्रायल बेस पर वन वे किया गया था. लेकिन ये ट्रायल भी फेल हो गया.
वन वे ट्रायल हुआ फेल: जगदलपुर शहर के चांदनी चौक और एसबीआई चौक में हफ्तेभर पहले वन वे ट्रायल शुरू किया गया. ये व्यवस्था शुरू करने का उद्देश्य लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना था, लेकिन वन वे के बाद भी दोनों ही चौक में लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिली. जिसके बाद कलेक्टर ने वन वे ट्रायल खत्म कर दिया.
समस्या निपटान का दिया आश्वासन: इसके साथ ही पार्किंग की एक बड़ी समस्या को देखते हुए शहर के बाजारों के पास की खाली जमीन में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी. इसे लेकर बस्तर कलेक्टर और एसपी शुक्रवार को उन मार्गो में समस्याओं को जानने निकले और सड़कों पर पैदल चलकर लोगों से समस्या और उसके समाधान को लेकर बातचीत की. इसके साथ ही जल्द अव्यवस्थाओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
परेशानी को देखते हुए वन वे को हटाया जा रहा है. दुकानों के बाहर सामान सजाने और रखने वाले व्यापारियों को समझाइश देकर हटाया जा रहा है. ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो. इसके अलावा आज से नगर निगम की ओर से सड़क के किनारे पड़े कबाड़ गाड़ियों को भी जब्त करने का काम किया जा रहा है. पार्किंग की समस्या को देखते हुए फिलहाल उसी स्थान में कैसे पार्किंग का समाधान हो, इस पर भी काम किया जा रहा है. -विजय दयाराम, कलेक्टर, बस्तर
बता दें कि बस्तर के जगदलपुर शहर में सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए एक सप्ताह पहले ट्रायल बेस पर वन वे किया गया था. कलेक्टर विजय दयाराम ने जल्द ही ट्रैफिक समस्या निपटान का आश्वासन दिया है.