ETV Bharat / state

सनकी बेटे ने मां और भाई पर किया जानलेवा हमला, दोनों की मौत, हत्यारा गिरफ्तार - Jagdalpur Murder - JAGDALPUR MURDER

बस्तर जिले के सेमरा गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी के भाई और उसकी मां की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.

JAGDALPUR MURDER CASE
जगदलपुर हत्या केस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:33 PM IST

मां और भाई की हत्या मामले पर पुलिस का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर : जिले के सेमरा गांव में एक सनकी बेटे ने बेरहमी से अपनी मां और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उसकी मां गंभीर रूप से घायल थी. उन्हें फौरन इलाज के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अपने भाई और मां पर किया जानलेवा हमला : यह पूरी घटना जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव की है. बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया, "आज सुबह डायल 112 को सेमरा से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने भाई और अपनी मां पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां 1 व्यक्ति का शव मिला. वहां पास ही मां भी गंभीर रूप से घायल मिली, जिसे तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जगदलपुर के महारानी अस्पताल भेजा गया और भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया."

"अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने किस वजह से हमला किया है. हत्या के आरोपी रिकी दास को गिरफ्तार कर लिया है. हम इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं." - महेश्वर नाग, ASP, बस्तर

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा : मृतक देवानंद हीरा मलकानगिरी का निवासी है, जो आरोपी का मौसेरा भाई था. वहीं उसकी मां चंपा दास कुम्हारपारा की निवासी है. इस पूरी घटना की जांच में पुलिस जुट गई है और हत्या के वजहों को पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बस्तर जिले में लगातार हत्या की वारदात बढ़ गई है. अपराधियों के भीतर पुलिस का भय नहीं दिख रहा है. बस्तर में पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें बेटे ने आवेश में आकर अपनी मां और भाई की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह खुद को रस्सी से बांधकर 2 घण्टे तक बाथरूम में घायल बताकर बंद रहा. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर से रेप पर छत्तीसगढ़ में गुस्सा, आईएमए रायपुर ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग कानून की मांग की - Kolkata Doctor Rape Murder Case
छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी बरकरार, जानिए आखिर क्यों लटकी है शिक्षकों की भर्ती ? - Atmanand School
रामानुजगंज में नगर पंचायत कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल, कामकाज रहा ठप्प - Balrampur News

मां और भाई की हत्या मामले पर पुलिस का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर : जिले के सेमरा गांव में एक सनकी बेटे ने बेरहमी से अपनी मां और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उसकी मां गंभीर रूप से घायल थी. उन्हें फौरन इलाज के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अपने भाई और मां पर किया जानलेवा हमला : यह पूरी घटना जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव की है. बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया, "आज सुबह डायल 112 को सेमरा से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने भाई और अपनी मां पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां 1 व्यक्ति का शव मिला. वहां पास ही मां भी गंभीर रूप से घायल मिली, जिसे तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जगदलपुर के महारानी अस्पताल भेजा गया और भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया."

"अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने किस वजह से हमला किया है. हत्या के आरोपी रिकी दास को गिरफ्तार कर लिया है. हम इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं." - महेश्वर नाग, ASP, बस्तर

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा : मृतक देवानंद हीरा मलकानगिरी का निवासी है, जो आरोपी का मौसेरा भाई था. वहीं उसकी मां चंपा दास कुम्हारपारा की निवासी है. इस पूरी घटना की जांच में पुलिस जुट गई है और हत्या के वजहों को पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बस्तर जिले में लगातार हत्या की वारदात बढ़ गई है. अपराधियों के भीतर पुलिस का भय नहीं दिख रहा है. बस्तर में पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें बेटे ने आवेश में आकर अपनी मां और भाई की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह खुद को रस्सी से बांधकर 2 घण्टे तक बाथरूम में घायल बताकर बंद रहा. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर से रेप पर छत्तीसगढ़ में गुस्सा, आईएमए रायपुर ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग कानून की मांग की - Kolkata Doctor Rape Murder Case
छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी बरकरार, जानिए आखिर क्यों लटकी है शिक्षकों की भर्ती ? - Atmanand School
रामानुजगंज में नगर पंचायत कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल, कामकाज रहा ठप्प - Balrampur News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.