ETV Bharat / state

जगदलपुर डबल मर्डर: बड़ा भाई ना शादी कर रहा था ना प्रॉपर्टी बांट रहा था, इस कुंठा में छोटे भाई ने की मां और भाई की हत्या - JAGDALPUR MURDER UPDATE - JAGDALPUR MURDER UPDATE

JAGDALPUR MURDER UPDATE जगदलपुर डबल मर्डर में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि घायल छोटा बेटा ही था. पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच रिलेशन ठीक नहीं था. भाई के शादी नहीं करने और प्रॉपर्टी का बंटवारा नहीं करने के कारण घर के छोटे लड़के ने अपने बड़े भाई और मां की हत्या कर दी.

JAGDALPUR MURDER UPDATE
जगदलपुर डबल मर्डर (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 2:18 PM IST

जगदलपुर: बस्तर के जगदलपुर शहर में हुए मां बेटे के दोहरे हत्याकांड के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिवार के छोटे बेटे ने ही अपने बड़े भाई और मां की हत्या कर दी. बुधवार रात दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद छोटे भाई ने पहले अपने बड़े भाई पर तवे से हमला किया. मां जब बीच बचाव करने आई तो मां के सिर पर भी वार कर हत्या कर दी. अपने ही लोगों का मर्डर करने के बाद आरोपी छोटे भाई ने पूरी घटना को डकैती का रूप देने की कोशिश की.

जगदलपुर डबल मर्डर का आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी: 10 जुलाई की रात मृतक बड़ा बेटा अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए हुआ था. उसी दिन शाम छोटा बेटा अपने दोस्तों के साथ घर पर था. रात के करीब 11 बजे मां और बेटा शादी समारोह से वापस लौटे. जिसके बाद छोटा बेटा अपनी मां और भाई के साथ घर गया. सभी सो गए. आरोपी छोटा भाई सिगरेट पीने का आदी था. रात के करीब 2.30 बजे अचानक उठकर सिगरेट पीने लगा. इसी बीच बड़ा भाई भी उठ गया और छोटे पर नाराज हुआ. दोनों के बीच पहले बहस हुई फिर विवाद बढ़ गया. इसी दौरान छोटे भाई ने आवेश में आकर पास रखे तवे से बड़े भाई के सिर में वार कर दिया. जिससे उसके सिर से खून बहने लगा. इतने में मां भी उठ गई और छोटे भाई पर हाथ उठाने लगी. जिसके बाद उसी तवे मां के सिर पर हमला कर दिया. जब मां और बेटे नीचे गिरे तब छोटे भाई ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद वारदात को डकैती का रूप देने की कोशिश: मां और बाई की हत्या करने के बाद आरोपी ने इस पूरी वारदात को डकैती का रूप देने की कोशिश की. ब्लेड से अपने शरीर पर चोट पहुंचाया. रस्सी से खुद के हाथ पैर बांध दिया. अगली सुबह पुलिस के पहुंचने पर बेहोशी का नाटक करने लगा.

शादी नहीं होने और संपत्ति नहीं मिलने से था परेशान: बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि घायल छोटे भाई से अस्पताल में पूछताछ की गई तो उसका जवाब संदेहास्पद मिला. सीसीटीवी जांच और आसपड़ोस में पूछताछ के बाद दोबारा आरोपी छोटे भाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने अपने भाई और मां की हत्या की बात कबूल की. आरोपी नितेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसका और उसके भाई के बीच रिश्ता ठीक नहीं था. बड़ा भाई शादी भी नहीं कर रहा था जिससे इसकी शादी नहीं हो रही थी. इसके अलावा घर की संपत्ति का भी बंटवारा बड़ा भाई नहीं होने दे रहा था. इसी वजह से कुंठा में आरोपी ने भाई और मां की हत्या कर दी. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

कोरबा मर्डर केस: रांची का युवक सऊदी से दिल्ली आया फिर 17 टुकड़ों में मिली लाश, कातिलों में एक महिला भी - KORBA MURDER UPDATE
जगदलपुर में घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या, दूसरे बेटे की हालत गंभीर - Murder In Jagdalpur
होटल में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, रेलवे ट्रैक पर मिली बॉयफ्रेंड की बॉडी, मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए होश - death of boyfriend and girlfriend

जगदलपुर: बस्तर के जगदलपुर शहर में हुए मां बेटे के दोहरे हत्याकांड के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिवार के छोटे बेटे ने ही अपने बड़े भाई और मां की हत्या कर दी. बुधवार रात दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद छोटे भाई ने पहले अपने बड़े भाई पर तवे से हमला किया. मां जब बीच बचाव करने आई तो मां के सिर पर भी वार कर हत्या कर दी. अपने ही लोगों का मर्डर करने के बाद आरोपी छोटे भाई ने पूरी घटना को डकैती का रूप देने की कोशिश की.

जगदलपुर डबल मर्डर का आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी: 10 जुलाई की रात मृतक बड़ा बेटा अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए हुआ था. उसी दिन शाम छोटा बेटा अपने दोस्तों के साथ घर पर था. रात के करीब 11 बजे मां और बेटा शादी समारोह से वापस लौटे. जिसके बाद छोटा बेटा अपनी मां और भाई के साथ घर गया. सभी सो गए. आरोपी छोटा भाई सिगरेट पीने का आदी था. रात के करीब 2.30 बजे अचानक उठकर सिगरेट पीने लगा. इसी बीच बड़ा भाई भी उठ गया और छोटे पर नाराज हुआ. दोनों के बीच पहले बहस हुई फिर विवाद बढ़ गया. इसी दौरान छोटे भाई ने आवेश में आकर पास रखे तवे से बड़े भाई के सिर में वार कर दिया. जिससे उसके सिर से खून बहने लगा. इतने में मां भी उठ गई और छोटे भाई पर हाथ उठाने लगी. जिसके बाद उसी तवे मां के सिर पर हमला कर दिया. जब मां और बेटे नीचे गिरे तब छोटे भाई ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद वारदात को डकैती का रूप देने की कोशिश: मां और बाई की हत्या करने के बाद आरोपी ने इस पूरी वारदात को डकैती का रूप देने की कोशिश की. ब्लेड से अपने शरीर पर चोट पहुंचाया. रस्सी से खुद के हाथ पैर बांध दिया. अगली सुबह पुलिस के पहुंचने पर बेहोशी का नाटक करने लगा.

शादी नहीं होने और संपत्ति नहीं मिलने से था परेशान: बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि घायल छोटे भाई से अस्पताल में पूछताछ की गई तो उसका जवाब संदेहास्पद मिला. सीसीटीवी जांच और आसपड़ोस में पूछताछ के बाद दोबारा आरोपी छोटे भाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने अपने भाई और मां की हत्या की बात कबूल की. आरोपी नितेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसका और उसके भाई के बीच रिश्ता ठीक नहीं था. बड़ा भाई शादी भी नहीं कर रहा था जिससे इसकी शादी नहीं हो रही थी. इसके अलावा घर की संपत्ति का भी बंटवारा बड़ा भाई नहीं होने दे रहा था. इसी वजह से कुंठा में आरोपी ने भाई और मां की हत्या कर दी. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

कोरबा मर्डर केस: रांची का युवक सऊदी से दिल्ली आया फिर 17 टुकड़ों में मिली लाश, कातिलों में एक महिला भी - KORBA MURDER UPDATE
जगदलपुर में घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या, दूसरे बेटे की हालत गंभीर - Murder In Jagdalpur
होटल में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, रेलवे ट्रैक पर मिली बॉयफ्रेंड की बॉडी, मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए होश - death of boyfriend and girlfriend
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.