ETV Bharat / state

बारिश के बीच जगदलपुर में पेयजल का संकट, वार्डवासियों ने घेरा निगम दफ्तर - Jagdalpur drinking water crisis

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:03 PM IST

जगदलपुर में भारी बारिश के बीच पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. पानी के संकट से जूझ रहे चार वार्डों के लोगों ने मंगलवार को निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. वार्डवासियों के इस प्रदर्शन को कांग्रेसियों का समर्थन मिलते ही इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधायक ने जगदलपुर महापौर की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

JAGDALPUR DRINKING WATER CRISIS
जगदलपुर में पेयजल का संकट (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर : बस्तर में बारिश के मौसम में भी पेयजल की समस्या बनी हुई है. जगदलपुर के कुछ वार्डों में नगर निगम पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. इस वजह से वार्डवासी लंबे समय से परेशान हैं. मंगलवार को पेयजल की आपूर्ति को लेकर लोगों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. वार्डवासियों के इस प्रदर्शन को कांग्रेसियों ने भी अपना समर्थन दिया.

पेयजल संकट को लेकर निगम दफ्तर का घेराव : जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुछ वार्ड के लोग पिछले 2-4 महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इन वार्डो में राजेंद्र नगर वार्ड, महाराणा प्रतापवार्ड, गुरु गोविंदसिंह वार्ड व छत्रपति शिवाजी शामिल हैं. यहां नगर निगम पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है, जिसकी वजह से वार्डवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार निगम अफसरों से गुहार लगाने के बावजूद पेयजल की समस्या जस के तस बनी हुई है. इसी वजह से आज नाराज वार्डवासियों ने निगम कार्यालय का घेराव किया.

सवालों के घेरे में महापौर और अधिकारी : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स ने कहा, "निगम में बैठे जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को जनता के सरोकार से कोई मतलब नहीं है. लंबे समय से इन वार्डों के रहवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा है.नगर निगम के महापौर व आयुक्त वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर कर रहे हैं. लेकिन जिन वार्डो में पेयजल की समस्या बनी हुई है, उन वार्डो में किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जा रहा है."

"जब से महापौर भाजपा में शामिल हुई है, तब से वार्डो में विकास का कोई कार्य या समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा." - उदय नाथ जेम्स, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम जगदलपुर

पूर्व विधायक ने महापौर पर साधा निशाना : जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा, "केवल चार वार्ड ही नहीं, बल्कि निगम के अंतर्गत और कई वार्ड हैं, जहां लोग पानी की समस्या के साथ-साथ सफाई की भी लचर व्यवस्था से परेशान हैं. महापौर ने दल बदल लिया, जिसके बाद से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. महापौर जन समस्या निवारण के नाम पर केवल फोटो खिंचाने में मस्त हैं. आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी जनता के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी."

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गए है. ऐसे में जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच घमासान मचा हुआ है. पहले से ही निगम के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स के चेंबर को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ शहर के चार वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न होने के बाद वार्ड वासियों के साथ कांग्रेसियों ने निगम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बालोद में तिरपाल भरोसे शिक्षा व्यवस्था, बच्चों की सुरक्षा को लेकर पेरेंट्स चिंतित, स्कूल बंद करने की मांग - Balod News
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked
धमतरी में बिजली बिल बढ़ाने को लेकर फूटा गुस्सा, बिजली ऑफिस का किया घेराव - Dhamtari Protest

जगदलपुर : बस्तर में बारिश के मौसम में भी पेयजल की समस्या बनी हुई है. जगदलपुर के कुछ वार्डों में नगर निगम पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. इस वजह से वार्डवासी लंबे समय से परेशान हैं. मंगलवार को पेयजल की आपूर्ति को लेकर लोगों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. वार्डवासियों के इस प्रदर्शन को कांग्रेसियों ने भी अपना समर्थन दिया.

पेयजल संकट को लेकर निगम दफ्तर का घेराव : जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुछ वार्ड के लोग पिछले 2-4 महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इन वार्डो में राजेंद्र नगर वार्ड, महाराणा प्रतापवार्ड, गुरु गोविंदसिंह वार्ड व छत्रपति शिवाजी शामिल हैं. यहां नगर निगम पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है, जिसकी वजह से वार्डवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार निगम अफसरों से गुहार लगाने के बावजूद पेयजल की समस्या जस के तस बनी हुई है. इसी वजह से आज नाराज वार्डवासियों ने निगम कार्यालय का घेराव किया.

सवालों के घेरे में महापौर और अधिकारी : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स ने कहा, "निगम में बैठे जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को जनता के सरोकार से कोई मतलब नहीं है. लंबे समय से इन वार्डों के रहवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा है.नगर निगम के महापौर व आयुक्त वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर कर रहे हैं. लेकिन जिन वार्डो में पेयजल की समस्या बनी हुई है, उन वार्डो में किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जा रहा है."

"जब से महापौर भाजपा में शामिल हुई है, तब से वार्डो में विकास का कोई कार्य या समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा." - उदय नाथ जेम्स, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम जगदलपुर

पूर्व विधायक ने महापौर पर साधा निशाना : जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा, "केवल चार वार्ड ही नहीं, बल्कि निगम के अंतर्गत और कई वार्ड हैं, जहां लोग पानी की समस्या के साथ-साथ सफाई की भी लचर व्यवस्था से परेशान हैं. महापौर ने दल बदल लिया, जिसके बाद से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. महापौर जन समस्या निवारण के नाम पर केवल फोटो खिंचाने में मस्त हैं. आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी जनता के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी."

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गए है. ऐसे में जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच घमासान मचा हुआ है. पहले से ही निगम के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स के चेंबर को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ शहर के चार वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न होने के बाद वार्ड वासियों के साथ कांग्रेसियों ने निगम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बालोद में तिरपाल भरोसे शिक्षा व्यवस्था, बच्चों की सुरक्षा को लेकर पेरेंट्स चिंतित, स्कूल बंद करने की मांग - Balod News
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked
धमतरी में बिजली बिल बढ़ाने को लेकर फूटा गुस्सा, बिजली ऑफिस का किया घेराव - Dhamtari Protest
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.