ETV Bharat / state

"अरबों खर्च करके भी पूरा नहीं हुआ ऑपरेशन लोटस, हिमाचल में BJP की साजिश हुई नाकाम" - Jagat Singh Negi targets BJP - JAGAT SINGH NEGI TARGETS BJP

Jagat Singh Negi Targets BJP: हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग के बाद प्रदेश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. हालांकि, वक्त रहते कांग्रेस सरकार ने स्थिति संभाल लिया. वहीं, अब इसको लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा अरबों रुपये खर्च कर भाजपा ने हिमाचल सरकार को गिराने की साजिश की, लेकिन भाजपा का ऑपरेशन लोटस का सपना पूरा नहीं हो पाया.

Jagat Singh Negi Targets BJP
जगत सिंह नेगी ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 5:06 PM IST

जगत सिंह नेगी ने बीजेपी पर साधा निशाना

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया और जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हिमाचल में अरबों रुपये का लेन-देन होने के बाद भी भाजपा का सरकार गिराने का षड्यंत्र पूरा नहीं हुआ, जिससे भाजपा का ऑपरेशन लोटस का सपना टूट गया. कांग्रेस सरकार जनता की ताकत से पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी".

हिमाचल में षड्यंत्र कर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा को घेरा है. मंत्री नेगी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट खड़ा करने की भाजपा की साजिश पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. जिस कारण अब भाजपा नेता बौखलाहट में हैं. भाजपा ने एक चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए अरबों रुपये का लेन-देन किया. विधायकों की खरीद फरोख्त की गई, लेकिन भाजपा की मंशा पूरी नहीं हो सकी".

'कौन सा जादू चला की 6 विधायक बीजेपी में चले गए': जगत सिंह नेगी ने कहा, कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और तीन निर्दलीय विधायकों का भी राज्य सरकार को समर्थन था. इसके बाद भी आखिर ऐसा कौन सा जादू चला कि तीन निर्दलीय विधायकों सहित कांग्रेस के छह विधायक भाजपा के साथ जा मिले.

'सुक्खू सरकार हॉर्स ट्रेडिंग के पुख्ता सबूत': जगत सिंह नेगी ने कहा, राज्य सरकार के पास हॉर्स ट्रेडिंग के पुख्ता सबूत हैं. यह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा का सत्ता लोभ था कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की गई. केंद्र ने भी प्रदेश सरकार गिराने के षड्यंत्र में भाजपा का साथ दिया है. जिसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया.

'भाजपा का ऑपरेशन लोटस का सपना टूट गया': जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की. उन्हें चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टरों की सैर कराई गई और महंगे फाइव स्टार होटलों में ठहराया गया. लेकिन इसके बाद भी भाजपा अपने षड्यंत्र में कामयाब नहीं हुई और उसका हिमाचल में ऑपरेशन लोटस का सपना टूट गया.

'भाजपा के पास धनबल, कांग्रेस के पास जनता की ताकत': राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा भाजपा के पास अगर धनबल है तो कांग्रेस सरकार के पीछे जनता की ताकत है. इसके दम पर ही सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी. यही नहीं जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए वर्ष 2027 में कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी.

'जनता को बिकाऊ नहीं, टिकाऊ राजनीति पर विश्वास': उन्होंने कहा जयराम ठाकुर साल 2022 में मिले जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए जो काम जनता के वोट से नहीं हो पाया, उसे भाजपा ने धनबल से करने का प्रयास किया है, जो असफल हो चुका है. प्रदेश की जनता बिकाऊ राजनीति पर नहीं बल्कि टिकाऊ राजनीति में विश्वास रखती है. ऐसे में जनता खरीदने वालों और बिकाऊ नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा पर सीएम सुक्खू का प्रहार, "वो बिका हुआ विधायक है, उसके बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहता"

जगत सिंह नेगी ने बीजेपी पर साधा निशाना

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया और जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हिमाचल में अरबों रुपये का लेन-देन होने के बाद भी भाजपा का सरकार गिराने का षड्यंत्र पूरा नहीं हुआ, जिससे भाजपा का ऑपरेशन लोटस का सपना टूट गया. कांग्रेस सरकार जनता की ताकत से पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी".

हिमाचल में षड्यंत्र कर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा को घेरा है. मंत्री नेगी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट खड़ा करने की भाजपा की साजिश पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. जिस कारण अब भाजपा नेता बौखलाहट में हैं. भाजपा ने एक चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए अरबों रुपये का लेन-देन किया. विधायकों की खरीद फरोख्त की गई, लेकिन भाजपा की मंशा पूरी नहीं हो सकी".

'कौन सा जादू चला की 6 विधायक बीजेपी में चले गए': जगत सिंह नेगी ने कहा, कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और तीन निर्दलीय विधायकों का भी राज्य सरकार को समर्थन था. इसके बाद भी आखिर ऐसा कौन सा जादू चला कि तीन निर्दलीय विधायकों सहित कांग्रेस के छह विधायक भाजपा के साथ जा मिले.

'सुक्खू सरकार हॉर्स ट्रेडिंग के पुख्ता सबूत': जगत सिंह नेगी ने कहा, राज्य सरकार के पास हॉर्स ट्रेडिंग के पुख्ता सबूत हैं. यह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा का सत्ता लोभ था कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की गई. केंद्र ने भी प्रदेश सरकार गिराने के षड्यंत्र में भाजपा का साथ दिया है. जिसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया.

'भाजपा का ऑपरेशन लोटस का सपना टूट गया': जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की. उन्हें चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टरों की सैर कराई गई और महंगे फाइव स्टार होटलों में ठहराया गया. लेकिन इसके बाद भी भाजपा अपने षड्यंत्र में कामयाब नहीं हुई और उसका हिमाचल में ऑपरेशन लोटस का सपना टूट गया.

'भाजपा के पास धनबल, कांग्रेस के पास जनता की ताकत': राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा भाजपा के पास अगर धनबल है तो कांग्रेस सरकार के पीछे जनता की ताकत है. इसके दम पर ही सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी. यही नहीं जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए वर्ष 2027 में कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी.

'जनता को बिकाऊ नहीं, टिकाऊ राजनीति पर विश्वास': उन्होंने कहा जयराम ठाकुर साल 2022 में मिले जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए जो काम जनता के वोट से नहीं हो पाया, उसे भाजपा ने धनबल से करने का प्रयास किया है, जो असफल हो चुका है. प्रदेश की जनता बिकाऊ राजनीति पर नहीं बल्कि टिकाऊ राजनीति में विश्वास रखती है. ऐसे में जनता खरीदने वालों और बिकाऊ नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा पर सीएम सुक्खू का प्रहार, "वो बिका हुआ विधायक है, उसके बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहता"

Last Updated : Apr 24, 2024, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.