ETV Bharat / state

जगत सिंह नेगी बोले- जन बल सरकार की ताकत, इसी के दम पर धन बल को हराएगी कांग्रेस - Himachal Congress - HIMACHAL CONGRESS

Jagat Singh Negi: हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जन बल ही सरकार की ताकत है. इसी के दम पर धनबल को हराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Jagat Singh Negi
जगत सिंह नेगी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 4:51 PM IST

शिमला: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि सरकार की योजनाओं के दम पर कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर चुनाव रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जन बल ही सरकार की ताकत है. इसी के दम पर धनबल को हराया जाएगा. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन कल्याण के कार्यों में इतिहास रच दिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 14 महीने के अपने कार्यकाल में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देकर अपनी पहली गारंटी को पूरा किया है. इससे सेवानिवृत्ति के बाद जिन कर्मचारियों को एनपीएस के तहत 2000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त मिल थी, अब पुरानी पेंशन बहाल होने से उन्हें 20-30 हजार पेंशन मिल रही हैं. जिससे 1.36 लाख कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है.

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को सरकार ने 1500 रुपये महीना देकर सरकार ने अपनी महत्वपूर्ण गारंटी को भी पूरा कर दिया है. जिससे लाखों महिलाओं को आर्थिक तौर पर बहुत बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया, जिसके तहत प्रदेश भर में 90 हजार के ज्यादा लंबित मामलों का निपटारा हुआ है. उन्होंने कहा कि अब से पहले किसी भी सरकार ने लंबित राजस्व मामलों को निपटाने के लिए ऐसी गंभीरता नहीं दिखाई थी.

'सरकार के जन कल्याणकारी से बौखला गई है भाजपा'

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले लोगों से वादे किए थे, सत्ता संभालने के बाद अभी वादों को पूरा किया जा रहा है. जिससे भाजपा बौखला गई हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक आम परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए वे जनता के दर्द और उनकी कठिनाईयों को जानते हैं. जिन जिन वर्गों की आवाज 75 सालों में कभी नहीं सुनी गई, राज्य सरकार ने उनके कल्याण के लिए भी योजनाएं बनाकर धरातल पर उतारी हैं. उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की गई, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर सिर उठाकर जीवन जी रहे हैं. वहीं प्रदेश में 1.15 लाख विधवा एवं एकल नारी के बच्चों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं योजनाओं के दम पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा की छह सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर चुनावी रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जन बल ही सरकार की ताकत है. इसी के दम पर धन बल को हराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के खिलाफ अब तक 8 केस दर्ज, मानहानि और किसान आंदोलन सहित अन्य मामलों में लिया था 'पंगा' - Cases Registered Against Kangana

शिमला: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि सरकार की योजनाओं के दम पर कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर चुनाव रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जन बल ही सरकार की ताकत है. इसी के दम पर धनबल को हराया जाएगा. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन कल्याण के कार्यों में इतिहास रच दिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 14 महीने के अपने कार्यकाल में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देकर अपनी पहली गारंटी को पूरा किया है. इससे सेवानिवृत्ति के बाद जिन कर्मचारियों को एनपीएस के तहत 2000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त मिल थी, अब पुरानी पेंशन बहाल होने से उन्हें 20-30 हजार पेंशन मिल रही हैं. जिससे 1.36 लाख कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है.

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को सरकार ने 1500 रुपये महीना देकर सरकार ने अपनी महत्वपूर्ण गारंटी को भी पूरा कर दिया है. जिससे लाखों महिलाओं को आर्थिक तौर पर बहुत बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया, जिसके तहत प्रदेश भर में 90 हजार के ज्यादा लंबित मामलों का निपटारा हुआ है. उन्होंने कहा कि अब से पहले किसी भी सरकार ने लंबित राजस्व मामलों को निपटाने के लिए ऐसी गंभीरता नहीं दिखाई थी.

'सरकार के जन कल्याणकारी से बौखला गई है भाजपा'

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले लोगों से वादे किए थे, सत्ता संभालने के बाद अभी वादों को पूरा किया जा रहा है. जिससे भाजपा बौखला गई हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक आम परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए वे जनता के दर्द और उनकी कठिनाईयों को जानते हैं. जिन जिन वर्गों की आवाज 75 सालों में कभी नहीं सुनी गई, राज्य सरकार ने उनके कल्याण के लिए भी योजनाएं बनाकर धरातल पर उतारी हैं. उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की गई, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर सिर उठाकर जीवन जी रहे हैं. वहीं प्रदेश में 1.15 लाख विधवा एवं एकल नारी के बच्चों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं योजनाओं के दम पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा की छह सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर चुनावी रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जन बल ही सरकार की ताकत है. इसी के दम पर धन बल को हराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के खिलाफ अब तक 8 केस दर्ज, मानहानि और किसान आंदोलन सहित अन्य मामलों में लिया था 'पंगा' - Cases Registered Against Kangana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.