ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सियार का आतंक, इतने ग्रामीण हुए जख्मी - JACKAL TERROR

बेमेतरा में सियार के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं सियार की दहशत देखते हुए वन विभाग ने मोर्चा संभाला है.

Ghogra Village of Bemetara
सियार ने फैलाई दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 3:44 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम घोघरा में सियार का आतंक जारी है. यहां पिछले कई दिनों से सियार लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है. जिससे ग्रामीण डरे और परेशान नजर आ रहे हैं. अब तक कुल 4 लोग सियार के हमले के शिकार हो चुके हैं. वहीं वन विभाग की टीम ने घोघरा गांव में हालात का जायजा लिया है.



सियार के हमले से घायल बुजुर्ग का उपचार जारी : पहली घटना सोमवार को हुई. जब सुबह लक्ष्मीनारायण साहू गांव के गौठान के पास बैठे थे. तभी सियार ने उनके ऊपर हमला किया. वही गांव में बकरी चराने गए तारण साहू को काटा. फिर खेत में बने झोपड़ी में आराम कर रहे जगदीश साहू को झपट्टा मारा. गंभीर रूप से घायल जगदीश को परिजन मुंगेली अस्पताल ले गए जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया है जहां उनकी स्थित सामान्य बताई जा रही है.सियार राहगीर तीरथ साहू पर भी जानलेवा हमला कर चुका है.




सियार के कारण गांव में दहशत : क्षेत्र के जनपद सदस्य महेश टंडन ने बताया कि 1 घायल को बिलासपुर ले जाया गया है. वही तीन घायल का गांव में ही उपचार किया गया है. जगदीश का इलाज बिलासपुर में जारी है. सियार घोघरा के बाद पड़ोसी जिला मुंगेली के ग्राम केसली में विचरण कर रहा है. बरसाती झाड़ियों के कारण लोगों को सियार नजर नहीं आ रहा है. चार के चोटिल होने के बाद गांव में दहशत है.नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे ने गांव में सियार के हमले को देखते हुए मुनादी करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में सियार का आतंक (ETV Bharat Chhattisgarh)

घोघरा में सियार के काटने की सूचना के बाद पटवारी को निर्देशित कर कोटवार को गांव में मुनादी कराने को कहा गया है. अंधेरे में जाने से और खाली हाथ न निकलने की सलाह दी जा रही है. वन विभाग ने घटना स्थल का जायजा लिया है. वही रात में ग्रामीणों को अलाव जलाने को कहा गया है- विनोद बंजारे,तहसीलदार

वन विभाग की टीम ने कैमरा के कैद किया सियार : वन विभाग की टीम ने बुधवार को ग्राम घोघरा पहुंची जहां मोबाइल पर फोटो खींच कर वापस चली गई है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम सियार देखकर वापस लौट गई है. वहीं वन विभाग की जल्द ही सियार को पड़कने जाली लेकर पहुंचने वाली है.बताया जा रहा है सियार पागल होने के कारण ग्रामीणों पर हमला कर रहा है.

कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय - Terror of dogs in Bilaspur
हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत - Elephant Attack
अम्बिकापुर में डॉग बाइट के केस बढ़े, 6 महीने में 1500 लोग कुत्तों के आतंक का हुए शिकार ! - Dog bite cases increased Ambikapur

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम घोघरा में सियार का आतंक जारी है. यहां पिछले कई दिनों से सियार लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है. जिससे ग्रामीण डरे और परेशान नजर आ रहे हैं. अब तक कुल 4 लोग सियार के हमले के शिकार हो चुके हैं. वहीं वन विभाग की टीम ने घोघरा गांव में हालात का जायजा लिया है.



सियार के हमले से घायल बुजुर्ग का उपचार जारी : पहली घटना सोमवार को हुई. जब सुबह लक्ष्मीनारायण साहू गांव के गौठान के पास बैठे थे. तभी सियार ने उनके ऊपर हमला किया. वही गांव में बकरी चराने गए तारण साहू को काटा. फिर खेत में बने झोपड़ी में आराम कर रहे जगदीश साहू को झपट्टा मारा. गंभीर रूप से घायल जगदीश को परिजन मुंगेली अस्पताल ले गए जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया है जहां उनकी स्थित सामान्य बताई जा रही है.सियार राहगीर तीरथ साहू पर भी जानलेवा हमला कर चुका है.




सियार के कारण गांव में दहशत : क्षेत्र के जनपद सदस्य महेश टंडन ने बताया कि 1 घायल को बिलासपुर ले जाया गया है. वही तीन घायल का गांव में ही उपचार किया गया है. जगदीश का इलाज बिलासपुर में जारी है. सियार घोघरा के बाद पड़ोसी जिला मुंगेली के ग्राम केसली में विचरण कर रहा है. बरसाती झाड़ियों के कारण लोगों को सियार नजर नहीं आ रहा है. चार के चोटिल होने के बाद गांव में दहशत है.नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे ने गांव में सियार के हमले को देखते हुए मुनादी करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में सियार का आतंक (ETV Bharat Chhattisgarh)

घोघरा में सियार के काटने की सूचना के बाद पटवारी को निर्देशित कर कोटवार को गांव में मुनादी कराने को कहा गया है. अंधेरे में जाने से और खाली हाथ न निकलने की सलाह दी जा रही है. वन विभाग ने घटना स्थल का जायजा लिया है. वही रात में ग्रामीणों को अलाव जलाने को कहा गया है- विनोद बंजारे,तहसीलदार

वन विभाग की टीम ने कैमरा के कैद किया सियार : वन विभाग की टीम ने बुधवार को ग्राम घोघरा पहुंची जहां मोबाइल पर फोटो खींच कर वापस चली गई है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम सियार देखकर वापस लौट गई है. वहीं वन विभाग की जल्द ही सियार को पड़कने जाली लेकर पहुंचने वाली है.बताया जा रहा है सियार पागल होने के कारण ग्रामीणों पर हमला कर रहा है.

कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय - Terror of dogs in Bilaspur
हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत - Elephant Attack
अम्बिकापुर में डॉग बाइट के केस बढ़े, 6 महीने में 1500 लोग कुत्तों के आतंक का हुए शिकार ! - Dog bite cases increased Ambikapur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.