ETV Bharat / state

युवक को गाली गलौज कर रहे शराबी को रोकना पड़ा भारी, कुछ घंटों बाद मिला शव - JABALPUR YOUNG MAN MURDER

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की 4 शराबियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

JABALPUR YOUNG MAN MURDER
जबलपुर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर की गई हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 2:56 PM IST

जबलपुर: गढ़ा थाना क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात व गाली गलौज कर रहे शराबियों को रोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. निजी कंपनी में काम करने वाले दिनेश झरिया की आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था आरोपी

ये मामला छुई खदान क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले दिनेश झरिया शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान उनके पड़ोस में ही रहने वाला निहाल केवट शराब के नशे में दिनेश के घर के पास पहुंचा और गाली देने लगा. ये सुनते ही दिनेश बाहर निकला और गाली देने से मना किया. धीरे-धीरे दिनेश झरिया और निहाल केवट के बीच विवाद शुरू हो गया. इस झगड़े में दिनेश के पिता भी घर से बाहर निकल आए और उन्होंने त्योहार के मौके पर निहाल केवट को शराब पीने से मना किया.

जबलपुर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

चाकू मारकर की गई व्यक्ति की हत्या

यह बात निहाल को बड़ी नागवार गुजरी. इस दौरान लोगों ने दोनों को समझाकर वहां से भेज दिया. आरोप है कि रात 2 बजे निहाल अपने 4 साथियों के साथ एक ई-रिक्शा में दिनेश के घर पहुंचा और उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटनाक्रम में दिनेश घायल हो गया. चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोग दिनेश को मेडिकल अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. दिनेश के पिता ने बताया कि हत्या में 4 लोगों के अलावा दूसरे लोग भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

कुख्यात बदमाश को उसके घर में ही चाकुओं से गोदा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

'शराब पीना है पैसे निकाल', रोकड़ा नहीं मिला तो युवक को उतार दिया मौत के घाट

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

इस घटनाक्रम की जांच कर रहे सीएसपी देवेंद्र प्रताप ने बताया, ''इस घटना में निहाल केवट के साथ राधे, अज्जू और बूजी शामिल है. इन्हीं लोगों ने दिनेश झरिया की हत्या की है. इन लोगों को हत्या के बाद तिलवारा घाट के पास देखा गया है. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्दी ही इन लोगों को पकड़ लिया जाएगा."

जबलपुर: गढ़ा थाना क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात व गाली गलौज कर रहे शराबियों को रोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. निजी कंपनी में काम करने वाले दिनेश झरिया की आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था आरोपी

ये मामला छुई खदान क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले दिनेश झरिया शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान उनके पड़ोस में ही रहने वाला निहाल केवट शराब के नशे में दिनेश के घर के पास पहुंचा और गाली देने लगा. ये सुनते ही दिनेश बाहर निकला और गाली देने से मना किया. धीरे-धीरे दिनेश झरिया और निहाल केवट के बीच विवाद शुरू हो गया. इस झगड़े में दिनेश के पिता भी घर से बाहर निकल आए और उन्होंने त्योहार के मौके पर निहाल केवट को शराब पीने से मना किया.

जबलपुर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

चाकू मारकर की गई व्यक्ति की हत्या

यह बात निहाल को बड़ी नागवार गुजरी. इस दौरान लोगों ने दोनों को समझाकर वहां से भेज दिया. आरोप है कि रात 2 बजे निहाल अपने 4 साथियों के साथ एक ई-रिक्शा में दिनेश के घर पहुंचा और उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटनाक्रम में दिनेश घायल हो गया. चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोग दिनेश को मेडिकल अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. दिनेश के पिता ने बताया कि हत्या में 4 लोगों के अलावा दूसरे लोग भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

कुख्यात बदमाश को उसके घर में ही चाकुओं से गोदा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

'शराब पीना है पैसे निकाल', रोकड़ा नहीं मिला तो युवक को उतार दिया मौत के घाट

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

इस घटनाक्रम की जांच कर रहे सीएसपी देवेंद्र प्रताप ने बताया, ''इस घटना में निहाल केवट के साथ राधे, अज्जू और बूजी शामिल है. इन्हीं लोगों ने दिनेश झरिया की हत्या की है. इन लोगों को हत्या के बाद तिलवारा घाट के पास देखा गया है. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्दी ही इन लोगों को पकड़ लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.