जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को चुनौती दी है. वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह बताएं कि हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्लाह की मौत पर भारत में जो मातम मनाया गया है. वह इसे किस नजर से देखते हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस चुप क्यों है, वहीं जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव को लेकर वीडी शर्मा का कहना है कि केजरीवाल बरसाती बुलबुले हैं.
वीडी शर्मा ने कांग्रेस से पूछा सवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि 'हिजबुल्लाह के नसरुल्लाह के मारे जाने पर भारत के कई हिस्सों में नसरुल्लाह के समर्थन में रैलियां निकाली गई. खासतौर पर कश्मीर में नसरुल्लाह की मौत का माताम मनाया गया. वीडी शर्मा का कहना है कि आतंकवादी की मौत पर भारत की धरती पर मातम मानना कहां तक सही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? उन्होंने दिग्विजय सिंह को चुनौती दी है कि उन्होंने क्यों चुप्पी साध रखी है. कांग्रेस ऐसे मामलों में चुप क्यों हो जाती है?
सदस्यता अभियान में छिंदवाड़ा पांचवा जिला
वहीं सदस्यता अभियान पर सांसद वीडी शर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश में अभी तक हमारे 40 लाख सदस्य थे, लेकिन इस बार के सदस्यता अभियान में भारतीय जनता पार्टी ने एक करोड़ 6 लाख सदस्य बनाए हैं. इसमें बहुत बड़ी संख्या 18 से 30 साल के युवाओं की है. वीडी शर्मा का कहना है कि जिस छिंदवाड़ा को लोग कांग्रेस का गढ़ मानते थे. वहां पर भी बीजेपी ने सदस्यता के रिकॉर्ड बनाए हैं और छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में सदस्यता के मामले में पांचवा जिला है.
यहां पढ़ें... भोपाल क्राइम पहुंचे VD शर्मा सहित BJP के दिग्गज, राहुल गांधी पर क्या बोले चुनाव में अभी 4 साल, लेकिन हारी सीटों का गणित बदलने के लिए बीजेपी ने खेला ये दांव |
केजरीवाल पर वीडी शर्मा का हमला
वीडी शर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ की बरसात में पैदा हुए बुलबुले हैं. यह बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेंगे और भारतीय जनता पार्टी हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह चुनाव जीत रही है. बता दें वीडी शर्मा जबलपुर में भी सदस्यता अभियान को लेकर संगठन की बैठक लेने के लिए आए थे.