जबलपुर: शहर के अंदर की गलियों पर भी लोग कितनी तेज गाड़ी चलाते हैं. इसका अंदाजा एकता चौक के मोटरसाइकिल एक्सीडेंट को देखकर लगाया जा सकता है. इसमें एक मोटरसाइकिल ने दूसरी मोटरसाइकिल को इतनी तेज टक्कर मारी की घटना स्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
सड़क हादसे में महिला की मौत
बता दें कि जबलपुर घमापुर के रहने वाले नितिन प्यासी और उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से किसी व्यक्तिगत काम के लिए निकले थे. इस दौरान जबलपुर की एकता चौक के पास जब यह सड़क को पार कर रहे थे, तब दूसरी तरफ से बहुत तेजी से आई एक दूसरी बाइक ने नितिन प्यासी की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. जिस बाइक ने टक्कर मारी उस पर राजकुमार और उनके दो दोस्त बैठे हुए थे. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार महिला सड़क पर सिर के बल गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अन्य लोग घायल हो गए.
यहां पढ़ें... छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल मैहर में भीषण सड़क हादसा, काल बनकर आई बस की रफ्तार, 9 यात्रियों की मौत 23 घायल |
दूसरे बाइक चालक पर मामला दर्ज
इस घटना में दोनों ही बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे. नितिन प्यासी ने भी जब मोड़ से गाड़ी टर्न की तो उन्होंने यह नहीं देखा कि सामने से एक दूसरी मोटरसाइकिल तेजी से आ रही है और यह दुर्घटना घट गई. जिस जगह पर यह दुर्घटना घटी है. वह बहुत अधिक यातायात वाली सड़क है, लेकिन सुबह के वक्त यहां उतनी अधिक गाड़ियां नहीं आ रही थी. सुबह के समय लोग सड़कों को खाली मानकर काफी तेजी से चलते हैं. इस वजह से अक्सर ऐसे हादसे होते हैं. कोतवाली प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि "राजकुमार के खिलाफ गलत ढंग से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.