जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. जबलपुर में कावड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे में उनके पैर में चोट आई है. इत्तेफाक से इसी रोड पर बने गड्ढों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, इस हादसे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि "सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से मंत्री राकेश सिंह फिसलकर गिर पड़े जिससे उनके पैर में चोट आई है."
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह हुए चोटिल
दरअसल, मामला जबलपुर के पश्चिम विधानसभा का है. यहां एक कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी. इसी कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायक और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जबलपुर आए हुए थे. कावड़ यात्रा में राकेश सिंह के ठीक पीछे महिलाओं का एक दल चल रहा था. इन्हीं में से एक महिला फिसल गई और वह सीधे राकेश सिंह के पैर पर गिरी. जिसकी वजह से राकेश सिंह के एडी की हड्डी टूट गई और पैर में प्लास्टर लगाया गया है. आसपास चल रही महिलाओं ने इस बात पर आपत्ति भी जताई कि कुछ महिलाएं वीडियो और फोटो खिंचवाने के चक्कर में पीछे से धक्का दे रही थी और उन्हीं में से किसी ने धक्का दिया जिससे यह हादसा हुआ.
आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्वारीघाट, जबलपुर में लक्ष्मी सरोकार समिति द्वारा आयोजित विशाल महिला कांवड़ यात्रा में सम्मिलित हुआ।।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) August 8, 2024
इस पावन यात्रा में सम्मलित सभी बहनों शुभकामनाएं देता हूँ।।
#jabalpur #Sawan #जबलपुर #श्रावणमाह pic.twitter.com/nnPGefVUp8
राकेश सिंह के गिरने को लेकर सियासत शुरू
इस घटना के बाद जबलपुर में राजनीति भी शुरू हो गई. सड़कों की दुर्दशा को लेकर ग्वारीघाट की इसी रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. सड़क की दुर्दशा दिखाने के लिए कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली थी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अमरीश मिश्रा ने कहा कि "जबलपुर की यह सड़क 7 करोड़ रुपए में बनाई गई थी, लेकिन बरसात की वजह से इस रोड पर कई गड्ढे हो गए हैं और सड़क बुरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क पर बने गड्ढों की वजह से राकेश सिंह फिसलकर गिर गए. जिससे उनके पैर में चोट आई गई है."