जबलपुर: जबलपुर के पांच गरीब बच्चों को हवाई जहाज में घूमने और फाइव स्टार होटल में रुकने का मौका मिल रहा है. दरअसल इन बच्चों ने नगर निगम के सरकारी स्कूलों में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में टॉप किया है और महापौर जगत बहादुर सिंह ने उनसे वादा किया था कि यदि बच्चे बहुत अच्छे नंबर लाएंगे तो उन्हें वे हवाई यात्रा करवाएंगे. इनमें से ज्यादातर बच्चे बेहद गरीब स्थिति के हैं.
महापौर की अनोखी स्कीम
नगर निगम के स्कूलों में शहरी गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं. इन बच्चों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती है और घर का माहौल भी पढ़ाई लिखाई का नहीं होता. ऐसी स्थिति में नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार बच्चों की हौसला अफजाई करना बहुत जरूरी है. यही काम जबलपुर नगर निगम के महापौर ने किया. उन्होंने एक ऐसी स्कीम बनाई जिसने नगर निगम के स्कूल के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया.
फ्लाइट से इंदौर जाएंगे 5 गरीब बच्चे
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह नगर निगम के पांच उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के टॉपर्स बच्चों को स्कूल में टॉप करने पर विशेष इनाम देते हैं और बच्चों को हवाई जहाज की यात्रा करने का मौका मिलता है. फाइव स्टार होटल में रहने का मौका मिलता है. बच्चों के साथ उसके परिवार के दो सदस्य भी जाते हैं. इस बार जबलपुर के पांच बच्चे अपने माता-पिता के साथ इंदौर जा रहे हैं.
- अचानक महंगे होटल पहुंच गए गरीब बच्चे, पनीर, पुलाव के साथ मीठा भी, जमकर हुई पार्टी
- गरीब बच्चे भी बन सकते हैं डॉक्टर! सरकार उठाएगी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का खर्चा, बस करें यह काम
हवाई यात्रा से बच्चों में खुशी की लहर
जबलपुर के नगर निगम के स्कूल में पढ़ने वाले सिद्धार्थ सागर का कहना है कि, ''वह अक्सर अपने खेत मैं काम करते हुए आसमान में हवाई जहाज उड़ता हुआ देखे थे. लेकिन उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि वह कभी हवाई जहाज में बैठ पाएंगे. क्योंकि उनके पिता एक गरीब मजदूर किसान हैं. आज भी हवाई यात्रा को लेकर बेहद खुश हैं.'' इसी तरह जबलपुर के सोनिया चौधरी के पिता नहीं है और मां बेहद गरीबी में सोनिया को पढ़ा रही हैं. सोनिया ने भी अपने स्कूल में टॉप किया है. अब वह भी अपनी मां के साथ हवाई यात्रा पर जा रही है.
सर्व सुविधा युक्त स्मार्ट स्कूल-महापौर
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि, '' नगर निगम के पांचों स्कूल सर्व सुविधा युक्त स्मार्ट स्कूल हैं. यहां बच्चों की बढ़ाई का स्तर बदला है. आने वाले समय में लोग कहेंगे कि हमें नगर निगम के स्कूलों में एडमिशन चाहिए. इसे हम महापौर गुरुकुल के नाम से चलाते हैं. हर साल टॉपर बच्चों को हवाई यात्रा कराते हैं. इस बार 26 नवंबर को पांच टॉपर बच्चे हवाई यात्रा करेंगे, फाइव स्टार होटल में रहेंगे, खायेंगे पियेंगे. यहां के रिजल्ट में बहुत सुधार हुआ है. हर साल एडमिशन की संख्या बढ़ रही है.''