जबलपुर। मध्य प्रदेश में गौवंश को मारने के मामले नहीं थम रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र कटंगी थाना इलाके का है. जहां गौवंश के अवशेष मिले हैं. इससे तनाव की स्थिति बन गई है. सिवनी के बाद कटंगी में दूसरी बार गौवंश के अवशेष मिलने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तनाव फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
कटंगी के आसपास के गांवों में तनाव व्याप्त
कटंगी थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को जब्त कर जांच के लिए भेजा. पुलिस ने गोवंश प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से ग्रामीण इलाकों में तनाव है. हालांकि पुलिस लगातार लोगों को शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा
बता दें कि इससे पहले भी एक माह पहले कटंगी के पहाड़ी मोहल्ले में इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब वहां भी गौवंश के अवशेष मिले थे. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा है "जिले की फ़िजा को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा." वहीं, पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरतते हुए इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.