ETV Bharat / state

कंगना रनौत के खिलाफ जबलपुर में सिख समुदाय सड़कों पर उतरा, इमरजेंसी फिल्म का विरोध - Emergency Movie Controversy - EMERGENCY MOVIE CONTROVERSY

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर जबलपुर में सिख समुदाय सड़क पर उतर आया. बीजेपी नेता और सिख समुदाय ने फिल्म के रिलीज को रोकने की मांग की. महिलाओं ने तख्तियों लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.

EMERGENCY MOVIE CONTROVERSY
जबलपुर में इमरजेंसी फिल्म का विरोध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:55 PM IST

जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता ही कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए हैं. मामला कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से जुड़ा हुआ है. जबलपुर के सिख समुदाय का कहना है कि कंगना ने अपनी फिल्म में सिखों को गलत ढंग से प्रदर्शित किया है इसलिए इस फिल्म को रिलीज न होने दिया जाए.

जबलपुर में कंगना रनौत के खिलाफ सिख समुदाय सड़कों पर उतरा (ETV Bharat)

फिल्म को बैन करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू और जबलपुर गुरुद्वारा कमेटी के लोग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन लोगों के हाथ में कंगना राणावत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ पोस्टर्स थे. इन लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज न किया जाए. पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू का कहना है कि "कंगना रनौत अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी हद पार कर दी है और उनकी फिल्म इमरजेंसी में सिख समुदाय को विलेन की तरह प्रदर्शित किया गया है और सिख समुदाय यह बर्दाश्त नहीं कर सकता है, इसलिए इस फिल्म को बैन किया जाए."

'सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी हो कार्रवाई'

जबलपुर के सिख समुदाय का कहना है कि इस फिल्म के प्रदर्शन में जितनी दोषी कंगना रनौत हैं उतनी ही जिम्मेदारी सेंसर बोर्ड की भी बनती है. सेंसर बोर्ड को आपत्तिजनक मामलों में प्रदर्शन के पहले फिल्म के कंटेंट को देखना चाहिए और फिल्म में यदि सिखों के खिलाफ बात कही गई है तो सेंसर बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

SGPC-अकाल तख्त के बाद ऑस्ट्रेलिया सिख परिषद की डिमांड, देश में बैन हो कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'

'इमरजेंसी' का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' रिलीज, आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाता दिख रहा विपक्ष

इंदिरा गांधी पर बनी है इमरजेंसी फिल्म

दरअसल कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के प्रोमो में जनरल सिंह भिंडरवाला के चरित्र से जो मिलता-जुलता एक पोस्टर नजर आ रहा है. सिख समुदाय की मूल रूप से आपत्ति इसी बात पर है क्योंकि जनरल सिंह भिंडरवाला को लेकर फिल्मों में प्रदर्शन नहीं किया जाता. फिलहाल इस फिल्म को लेकर सिख समाज ने विरोध दर्ज करवाया है और जबलपुर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इंदिरा गांधी पर बनी हुई है.

जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता ही कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए हैं. मामला कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से जुड़ा हुआ है. जबलपुर के सिख समुदाय का कहना है कि कंगना ने अपनी फिल्म में सिखों को गलत ढंग से प्रदर्शित किया है इसलिए इस फिल्म को रिलीज न होने दिया जाए.

जबलपुर में कंगना रनौत के खिलाफ सिख समुदाय सड़कों पर उतरा (ETV Bharat)

फिल्म को बैन करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू और जबलपुर गुरुद्वारा कमेटी के लोग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन लोगों के हाथ में कंगना राणावत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ पोस्टर्स थे. इन लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज न किया जाए. पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू का कहना है कि "कंगना रनौत अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी हद पार कर दी है और उनकी फिल्म इमरजेंसी में सिख समुदाय को विलेन की तरह प्रदर्शित किया गया है और सिख समुदाय यह बर्दाश्त नहीं कर सकता है, इसलिए इस फिल्म को बैन किया जाए."

'सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी हो कार्रवाई'

जबलपुर के सिख समुदाय का कहना है कि इस फिल्म के प्रदर्शन में जितनी दोषी कंगना रनौत हैं उतनी ही जिम्मेदारी सेंसर बोर्ड की भी बनती है. सेंसर बोर्ड को आपत्तिजनक मामलों में प्रदर्शन के पहले फिल्म के कंटेंट को देखना चाहिए और फिल्म में यदि सिखों के खिलाफ बात कही गई है तो सेंसर बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

SGPC-अकाल तख्त के बाद ऑस्ट्रेलिया सिख परिषद की डिमांड, देश में बैन हो कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'

'इमरजेंसी' का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' रिलीज, आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाता दिख रहा विपक्ष

इंदिरा गांधी पर बनी है इमरजेंसी फिल्म

दरअसल कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के प्रोमो में जनरल सिंह भिंडरवाला के चरित्र से जो मिलता-जुलता एक पोस्टर नजर आ रहा है. सिख समुदाय की मूल रूप से आपत्ति इसी बात पर है क्योंकि जनरल सिंह भिंडरवाला को लेकर फिल्मों में प्रदर्शन नहीं किया जाता. फिलहाल इस फिल्म को लेकर सिख समाज ने विरोध दर्ज करवाया है और जबलपुर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इंदिरा गांधी पर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.