ETV Bharat / state

जबलपुर में मिलेगा स्टेडियम जैसा आईपीएल मैच का मजा, बीसीसीआई ने दर्शकों के लिए बनाया फैन पार्क - IPL fan Park Jabalpur - IPL FAN PARK JABALPUR

जबलपुर में बीसीसीआई ने आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया है. यहां दर्शक फ्री में स्टेडियम की तरह आईपीएल का आनंद ले सकते हैं. इस फैन पार्क में बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाया गया है. इसका आयोजन जबलपुर के एमएलबी ग्राउंड पर 27 और 28 अप्रैल को किया जा रहा है.

IPL fan park organized in Jabalpur
जबलपुर में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 7:49 AM IST

जबलपुर। बीसीसीआई ने जबलपुर में दर्शकों के लिए आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया है. इस फैन पार्क में आईपीएल के दर्शको को स्टेडियम जैसा ही आनंद मिले इसकी व्यवस्था की गई है. बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम भी उपलब्ध होगा. फैन पार्क का आयोजन जबलपुर के एमएलबी स्कूल मैदान में 27 और 28 अप्रैल को किया गया है. इस मौके पर फैन पार्क में क्रिकेट के साथ दूसरे ओपन गेम्स भी करवाए जाएंगे.

फैन पार्क में स्टेडियम का आनंद

बीसीसीआई के अधिकारी मौलबिन गायकवाड़ ने कहा, ' जिन शहरों में आईपीएल मैच नहीं हो रहे हैं, वहां बीसीसीआई की ओर से फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है. जबलपुर में आईपीएल मैच के लिए कोई स्टेडियम नहीं है, इसलिए यहां कोई मैच नहीं हो पाता. ऐसे में जबलपुर में आईपीएल पसंद करने वाले दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल मिले, इसे ध्यान में रखकर फैन पार्क बनाया गया है. जिस तरह से स्टेडियम में बैठे दर्शकों को आईपीएल का आनंद मिलता है इसी तरह का आयोजन स्टेडियम के बाहर करवाया जा रहा है. इसमें दो बड़ी और दो छोटी स्क्रीन के साथ साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा.'

ये भी पढ़ें:

जबलपुर गोदाम ब्लास्ट का CCTV आया सामने, विस्फोट से हिला पूरा इलाका, जांच के लिए पहुंची ऑर्डिनेंस टीम

जबलपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका, 4 मजदूरों की मौत, 5 किलोमीटर तक थर्राई धरती

क्रिकेट के साथ अन्य ओपन गेम्स भी होंगे

जबलपुर में आयोजित फैन पार्क के सहभागी जबलपुर का डिविजनल क्रिकेट बोर्ड है. डिविजनल क्रिकेट बोर्ड की ओर से निशिथ पटेल ने कहा, ' फैन पार्क का आयोजन पहले भी कराया जा चुका है और इस आयोजन में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ रही है. यह फैन पार्क एक बड़ा मेला होता है जिसमें क्रिकेट के साथ दूसरे ओपन गेम्स भी होते हैं. वहीं जिन क्रिकेट टीमों के मैच हो रहे हैं उनसे जुड़ी हुई ड्रेस भी दर्शकों को दी जाएगी. आईपीएल के फैंस इस आयोजन में निशुल्क भाग ले सकते हैं.

जबलपुर। बीसीसीआई ने जबलपुर में दर्शकों के लिए आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया है. इस फैन पार्क में आईपीएल के दर्शको को स्टेडियम जैसा ही आनंद मिले इसकी व्यवस्था की गई है. बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम भी उपलब्ध होगा. फैन पार्क का आयोजन जबलपुर के एमएलबी स्कूल मैदान में 27 और 28 अप्रैल को किया गया है. इस मौके पर फैन पार्क में क्रिकेट के साथ दूसरे ओपन गेम्स भी करवाए जाएंगे.

फैन पार्क में स्टेडियम का आनंद

बीसीसीआई के अधिकारी मौलबिन गायकवाड़ ने कहा, ' जिन शहरों में आईपीएल मैच नहीं हो रहे हैं, वहां बीसीसीआई की ओर से फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है. जबलपुर में आईपीएल मैच के लिए कोई स्टेडियम नहीं है, इसलिए यहां कोई मैच नहीं हो पाता. ऐसे में जबलपुर में आईपीएल पसंद करने वाले दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल मिले, इसे ध्यान में रखकर फैन पार्क बनाया गया है. जिस तरह से स्टेडियम में बैठे दर्शकों को आईपीएल का आनंद मिलता है इसी तरह का आयोजन स्टेडियम के बाहर करवाया जा रहा है. इसमें दो बड़ी और दो छोटी स्क्रीन के साथ साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा.'

ये भी पढ़ें:

जबलपुर गोदाम ब्लास्ट का CCTV आया सामने, विस्फोट से हिला पूरा इलाका, जांच के लिए पहुंची ऑर्डिनेंस टीम

जबलपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका, 4 मजदूरों की मौत, 5 किलोमीटर तक थर्राई धरती

क्रिकेट के साथ अन्य ओपन गेम्स भी होंगे

जबलपुर में आयोजित फैन पार्क के सहभागी जबलपुर का डिविजनल क्रिकेट बोर्ड है. डिविजनल क्रिकेट बोर्ड की ओर से निशिथ पटेल ने कहा, ' फैन पार्क का आयोजन पहले भी कराया जा चुका है और इस आयोजन में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ रही है. यह फैन पार्क एक बड़ा मेला होता है जिसमें क्रिकेट के साथ दूसरे ओपन गेम्स भी होते हैं. वहीं जिन क्रिकेट टीमों के मैच हो रहे हैं उनसे जुड़ी हुई ड्रेस भी दर्शकों को दी जाएगी. आईपीएल के फैंस इस आयोजन में निशुल्क भाग ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.