जबलपुर : जबलपुर के पनागर पुलिस थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया. इस मामले में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पत्नी अपने पति के साथ बेरहमी से मारपीट कर रही है. पहले पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच की लेकिन अब इस मामले में पुलिस हत्या के एंगल से पड़ताल कर रही है. वहीं, पीड़ित परिजनों का आरोप है कि ये मामला हत्या का है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है.
पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेमप्रसंग
जबलपुर के पनागर थाने में मनिहारी कला नाम का एक गांव है. इस गांव में ललिता प्रधान और विजय प्रधान नाम का एक परिवार रहता था. विजय के पास में 8 एकड़ जमीन थी. परिवार सुख-शांति से रह रहा था, लेकिन इसी बीच ललिता प्रधान को राकेश बर्मन से प्रेम हो गया. धीरे-धीरे राकेश ने ललिता के घर आना-जाना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर घर में विवाद होने लगा. पत्नी की मनमानी से परेशान होकर पति ने विजय ने शराब पीना शुरू कर दिया.
महिला अपने पति के साथ मारपीट करती थी
दो दिन पहले विजय प्रधान की भांजी को पता लगा कि विजय ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से राकेश और ललिता फरार हो गए. शुरुआत में पुलिस ने विजय की मौत को आत्महत्या मानकर जांच की. लेकिन भांजी ने ने पुलिस को कुछ ऐसे वीडियो दिए, जिसमें ललिता अपने पति विजय के साथ मारपीट कर रही है. भांजी के बयान और वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोबारा जांच की. पुलिस को लोगों के बयानों के आधार पर ये पता लगा कि ललिता ने विजय को बर्बाद कर दिया था.
- भाभी और देवर के बीच अवैध संबंध, बाधक बने पति को ऐसे सुलाया मौत की नीद
- क्या है जहरीले इंजेक्शन वाला राज, महिला मित्र से बेरोकटोक मिलने के लिए प्रेमी का खौफनाक षडयंत्र
कहीं पति को जहर देकर तो नहीं मारा
पत्नी ललिता ने उसकी जमीन बेच दी थी. महिला जमीन से मिले पैसों को अपने प्रेमी को देती थी. पुलिस ने विजय की मौत की वजह को दोबारा से जांच रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि ललित ने ही अपने पति विजय को जहर दिया हो और उसके बाद उसे लटका दिया हो. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर अभी तो आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस इस मामले में साजिश का पता भी लग रही है कि कहीं पत्नी ने भी तो पति को जहर देकर नहीं मार डाला. इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है "मामले की गहराई से जांच की जा रही है."