जबलपुर : शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र से एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइवेट स्कूल की दो लड़कियां एक लड़की से जमकर मारपीट करती हैं और तीसरी लड़की इसका वीडियो बनाती है. सभी लड़कियां नौवीं क्लास में पढ़ती हैं. वायरल वीडियो में पीड़ित लड़की चिल्ला-चिल्लाकर मदद की गुहार लगाती हैं पर आरोपी लड़कियां उसे कभी सिर पर, कभी मुंह पर घूंसे मारतीं तो कभी उसका मुंह नोंचने की कोशिश करती हैं. जबलपुर पुलिस ने लड़कों की कई ऐसी गैंग को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा है पर इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.
पुलिस ने क्यों नहीं की कार्रवाई?
गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने कहा, '' यह पहला मामला है जब लड़कियों की मारपीट से जुड़ा हुआ ऐसा कोई मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है लेकिन इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं आई है. जिन नाबालिग लड़कियों के बारे में जानकारी मिली थी, उन्हें और उनके परिवार के लोगों को साथ बिठाकर समझाइश देकर छोड़ दिया गया है.''
युवाओं में चल पड़ा खतरनाक ट्रेंड
कम उम्र के युवा लड़के-लड़कियों में मारपीट को लेकर जो ट्रेंड सामने आ रहा है वह खतरनाक है. इस तरीके से ये युवा दहशत फैलाना चाहते हैं. वे पीड़ित की छवि खराब कर उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास भी करते हैं. ऐसे में कई संगीन अपराधों को अंजाम भी दिया जाता है. इस मामले में ये मारपीट क्यों हुई इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है लेकिन ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.