ETV Bharat / state

जबलपुर में तीन लड़कियों की गुंडागर्दी, मिलकर एक नाबालिग को मारा और वीडियो कर दिया वायरल - Jabalpur gunda girls

जबलपुर के गढ़ा थाने में युवाओं में गुंडागर्दी का अजीब सा चलन चल पड़ा है. ये चलन है मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करने का. इन मामलों में अबतक जहां नई उम्र के लड़के शामिल रहते थे तो वहीं अब क्षेत्र में तीन लड़कियों ने ऐसी हरकत की है. इन लड़कियों ने मिलकर एक लड़की के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

JABALPUR GUNDA GIRLS
जबलपुर में तीन लड़कियों की गुंडागर्दी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:42 PM IST

जबलपुर : शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र से एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइवेट स्कूल की दो लड़कियां एक लड़की से जमकर मारपीट करती हैं और तीसरी लड़की इसका वीडियो बनाती है. सभी लड़कियां नौवीं क्लास में पढ़ती हैं. वायरल वीडियो में पीड़ित लड़की चिल्ला-चिल्लाकर मदद की गुहार लगाती हैं पर आरोपी लड़कियां उसे कभी सिर पर, कभी मुंह पर घूंसे मारतीं तो कभी उसका मुंह नोंचने की कोशिश करती हैं. जबलपुर पुलिस ने लड़कों की कई ऐसी गैंग को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा है पर इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.

मामले की जानकारी देते टीआई (Etv Bharat)

पुलिस ने क्यों नहीं की कार्रवाई?

गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने कहा, '' यह पहला मामला है जब लड़कियों की मारपीट से जुड़ा हुआ ऐसा कोई मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है लेकिन इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं आई है. जिन नाबालिग लड़कियों के बारे में जानकारी मिली थी, उन्हें और उनके परिवार के लोगों को साथ बिठाकर समझाइश देकर छोड़ दिया गया है.''

Read more -

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

युवाओं में चल पड़ा खतरनाक ट्रेंड

कम उम्र के युवा लड़के-लड़कियों में मारपीट को लेकर जो ट्रेंड सामने आ रहा है वह खतरनाक है. इस तरीके से ये युवा दहशत फैलाना चाहते हैं. वे पीड़ित की छवि खराब कर उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास भी करते हैं. ऐसे में कई संगीन अपराधों को अंजाम भी दिया जाता है. इस मामले में ये मारपीट क्यों हुई इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है लेकिन ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

जबलपुर : शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र से एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइवेट स्कूल की दो लड़कियां एक लड़की से जमकर मारपीट करती हैं और तीसरी लड़की इसका वीडियो बनाती है. सभी लड़कियां नौवीं क्लास में पढ़ती हैं. वायरल वीडियो में पीड़ित लड़की चिल्ला-चिल्लाकर मदद की गुहार लगाती हैं पर आरोपी लड़कियां उसे कभी सिर पर, कभी मुंह पर घूंसे मारतीं तो कभी उसका मुंह नोंचने की कोशिश करती हैं. जबलपुर पुलिस ने लड़कों की कई ऐसी गैंग को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा है पर इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.

मामले की जानकारी देते टीआई (Etv Bharat)

पुलिस ने क्यों नहीं की कार्रवाई?

गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने कहा, '' यह पहला मामला है जब लड़कियों की मारपीट से जुड़ा हुआ ऐसा कोई मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है लेकिन इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं आई है. जिन नाबालिग लड़कियों के बारे में जानकारी मिली थी, उन्हें और उनके परिवार के लोगों को साथ बिठाकर समझाइश देकर छोड़ दिया गया है.''

Read more -

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

युवाओं में चल पड़ा खतरनाक ट्रेंड

कम उम्र के युवा लड़के-लड़कियों में मारपीट को लेकर जो ट्रेंड सामने आ रहा है वह खतरनाक है. इस तरीके से ये युवा दहशत फैलाना चाहते हैं. वे पीड़ित की छवि खराब कर उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास भी करते हैं. ऐसे में कई संगीन अपराधों को अंजाम भी दिया जाता है. इस मामले में ये मारपीट क्यों हुई इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है लेकिन ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.