ETV Bharat / state

संस्कारधानी में बेखौफ अपराधी, सफाई कर्मी का खुलेआम गला रेता, हालत गंभीर - Attack on Cleaner in JBP - ATTACK ON CLEANER IN JBP

संस्कारधानी में अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, हर दिन जबलपुर में अपराध का ग्राफ आगे बढ़ रहा है. ताजा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक बदमाश ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक को पकड़ा और चाकू से उसका गला रेत दिया.

ATTACK ON CLEANER IN JBP
संस्कारधानी में बेखौफ अपराधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 7:22 PM IST

जबलपुर. गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा में बदमाश साजन तामिया ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक का गला रेत दिया. रक्तरंजित हालत में युवक को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मयंक मलिक नामक युवक अपने भाई के साथ मंदिर जा रहा था तभी आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

जबलपुर में बेखौफ हुए अपराधी

दरअसल, चंडाल भाटा अघोरी बाबा मंदिर के पास रहने वाला घायल युवक मयंक मलिक पेशे से सफाई कर्मी है. वह साफ-सफाई करके अपना घर चलाता है. घायल युवक के भाई ने बताया कि क्षेत्र के शातिर बदमाश साजन तामिया ने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है, जिससे लगता है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. घायल मयंक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है.

Read more -

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, " हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' गौरतलब है कि पिछले दिनों ओमती थाना क्षेत्र में भी पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इन घटनाओं से जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

जबलपुर. गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा में बदमाश साजन तामिया ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक का गला रेत दिया. रक्तरंजित हालत में युवक को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मयंक मलिक नामक युवक अपने भाई के साथ मंदिर जा रहा था तभी आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

जबलपुर में बेखौफ हुए अपराधी

दरअसल, चंडाल भाटा अघोरी बाबा मंदिर के पास रहने वाला घायल युवक मयंक मलिक पेशे से सफाई कर्मी है. वह साफ-सफाई करके अपना घर चलाता है. घायल युवक के भाई ने बताया कि क्षेत्र के शातिर बदमाश साजन तामिया ने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है, जिससे लगता है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. घायल मयंक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है.

Read more -

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, " हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' गौरतलब है कि पिछले दिनों ओमती थाना क्षेत्र में भी पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इन घटनाओं से जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.