जबलपुर। मशहूर कवि कुमार विश्वास भेड़ाघाट पहुंचे. खुली नाव में बैठकर उन्होंने भेड़ाघाट के व्हाइट मार्बल रॉक्स का दीदार किया. कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया पर भेड़ाघाट का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नाव पर खड़े हुए हैं. नाव नर्मदा नदी में तेजी से चल रही है. इसी वीडियो में ठीक पास से गुजरने वाली एक दूसरे नाव में बैठे लोगों ने जब कुमार विश्वास को देखा तो खुशी से उछल पड़े. लोगों ने कुमार विश्वास की कविता गाना शुरू कर दी.
कुमार विश्वास के साथ लोगों ने कविता गाई
कुमार विश्वास ने भी लोगों के सुर में सुर मिलाते हुए अपनी मशहूर कविता 'कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है इस दिल की बेचैनी तो बस बादल समझता है' गाया. बता दें कि कुमार विश्वास भेड़ाघाट की संगमरमर वादियो के दीवाने हैं. वह अपनी कविताओं में भी कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं कि भेड़ाघाट वह जगह है, जहां पानी पत्थर के गुमान को तोड़ देता है. पानी पत्थर के सीने को चीरकर अपने बहाने की रास्ता बनाता है. यह बात कुमार विश्वास ने कई बार अपनी कविताओं में दोहराई है.
संगमरमर की वादियां के लिए दुनिया में मशहूर भेड़ाघाट
बता दें कि भेड़ाघाट के संगमरमर की वादियां भारत ही नहीं दुनिया के पर्यटकों के लिए रोमांस करने वाली जगह है. इसीलिए दुनिया भर के लोग पहुंचते हैं. भेड़ाघाट की इन वादियो में बीते 50 सालों से कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. मार्बल रॉक्स की सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. कुमार विश्वास भी इसी रोमांस का अनुभव लेने के लिए यहां पहुंचे थे. हालांकि यह वीडियो पुराना है और इन दोनों बरसात की वजह से भेड़ाघाट में नौकायन बंद हो जाता है.