ETV Bharat / state

गांव में मगरमच्छ आते ही लोगों ने उठाया हाथ में, फिर की ऐसी खातिरदारी - Jabalpur Crocodile entered village - JABALPUR CROCODILE ENTERED VILLAGE

जबलपुर के परियट नदी से मगरमच्छ निकल कर घाना गांव में पहुंच गया. मगरमच्छ को गांव में देखकर लोग में डर फैल गया. वहीं, कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ा और वन विभाग को सौंप दिया.

5 MONTH OLD CROCODILE IN VILLAGE
5 माह का मगरमच्छ बस्ती में घुसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 9:40 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 9:52 PM IST

जबलपुर। जिले के परियट नदी से निकलकर 4 फीट का मगरमच्छ घाना गांव में पहुंच गया. मगरमच्छ को गांव में देखकर आसपास के लोग सहम गए. वहीं, कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि आए दिन परियट नदी से मगरमच्छ निकलकर गांव में आ जाते हैं, लेकिन अब गांव वालों में जागरूकता के कारण मगरमच्छ को मारते नहीं हैं और उसका रेस्क्यू कर नदी में छोड़ देते हैं या फिर वन विभाग को सौंप देते हैं.

परियट नदी से गांव में आया मगरमच्छ (ETV Bharat)

5 माह का मगरमच्छ बस्ती में घुसा

बताया जा रहा है कि घाना गांव के पास परियट नदी है. जहां मगरमच्छों का प्राकृतिक निवास है. इसमें सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ निवास करते हैं. इन दिनों बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे मगरमच्छ नदी छोड़कर गांव की तरफ आ जाते हैं. शनिवार रात को एक 4 फीट का मगरमच्छ बस्ती में पहुंच गया. मगरमच्छों के जानकार सकरेंदु नाथ ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ का उम्र लगभग 5 महीने की है. ये किसी को मार तो नहीं सकता है, लेकिन काट सकता है. मगरमच्छ का बस्ती में आना इंसान और मगरमच्छ दोनों के लिए खतरा है.

ये भी पढ़ें:

गांव की सड़क पर देर रात घूमता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

500 मगरमच्छों का होम स्टे है परियट, सावधान-होशियार कहीं नदी में झांकते आपको गप न कर जाएं

बाड़ के अंदर से निकल आते हैं छोटे मगरमच्छ

परियट नदी के किनारे बाड़ के घेरे लगाए हैं, लेकिन छोटे मगरमच्छ इस बाड़े को पार कर निकल आते हैं और बस्ती में घुस जाते हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि आसपास के गांव वाले अब धीरे- धीरे मगरमच्छ के साथ रहना सीख गए है. लोगों में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता आ गई है. जिससे वे मगरमच्छ को मारते नहीं हैं बल्कि उनका रेस्क्यू करते हैं. लोगों का कहना है कि मगरमच्छ एक बार इंसानों के बीच में आने के बाद वह खुद भी डर जाते हैं और दोबारा फिर गांव की तरफ नहीं आते. बीते रात पकड़े गए मगरमच्छ को भी वन विभाग को सौंप दिया गया.

जबलपुर। जिले के परियट नदी से निकलकर 4 फीट का मगरमच्छ घाना गांव में पहुंच गया. मगरमच्छ को गांव में देखकर आसपास के लोग सहम गए. वहीं, कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि आए दिन परियट नदी से मगरमच्छ निकलकर गांव में आ जाते हैं, लेकिन अब गांव वालों में जागरूकता के कारण मगरमच्छ को मारते नहीं हैं और उसका रेस्क्यू कर नदी में छोड़ देते हैं या फिर वन विभाग को सौंप देते हैं.

परियट नदी से गांव में आया मगरमच्छ (ETV Bharat)

5 माह का मगरमच्छ बस्ती में घुसा

बताया जा रहा है कि घाना गांव के पास परियट नदी है. जहां मगरमच्छों का प्राकृतिक निवास है. इसमें सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ निवास करते हैं. इन दिनों बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे मगरमच्छ नदी छोड़कर गांव की तरफ आ जाते हैं. शनिवार रात को एक 4 फीट का मगरमच्छ बस्ती में पहुंच गया. मगरमच्छों के जानकार सकरेंदु नाथ ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ का उम्र लगभग 5 महीने की है. ये किसी को मार तो नहीं सकता है, लेकिन काट सकता है. मगरमच्छ का बस्ती में आना इंसान और मगरमच्छ दोनों के लिए खतरा है.

ये भी पढ़ें:

गांव की सड़क पर देर रात घूमता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

500 मगरमच्छों का होम स्टे है परियट, सावधान-होशियार कहीं नदी में झांकते आपको गप न कर जाएं

बाड़ के अंदर से निकल आते हैं छोटे मगरमच्छ

परियट नदी के किनारे बाड़ के घेरे लगाए हैं, लेकिन छोटे मगरमच्छ इस बाड़े को पार कर निकल आते हैं और बस्ती में घुस जाते हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि आसपास के गांव वाले अब धीरे- धीरे मगरमच्छ के साथ रहना सीख गए है. लोगों में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता आ गई है. जिससे वे मगरमच्छ को मारते नहीं हैं बल्कि उनका रेस्क्यू करते हैं. लोगों का कहना है कि मगरमच्छ एक बार इंसानों के बीच में आने के बाद वह खुद भी डर जाते हैं और दोबारा फिर गांव की तरफ नहीं आते. बीते रात पकड़े गए मगरमच्छ को भी वन विभाग को सौंप दिया गया.

Last Updated : Jul 7, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.