जबलपुर: संस्कारधानी जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मिनट 2 मिनट प्रोग्राम आ गया है. इसमें मुख्यमंत्री दो बार भाषण करेंगे. 3500 निवेशकों के आने की संभावना जताई जा रही है. सुबह से लेकर रात तक का आयोजन एक ही इमारत में किया जा रहा है. सरकार का दवा है कि देश के कुछ बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि और विदेशी निवेशक भी प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं. JABALPUR INDUSTRY CONCLAVE
नई उड़ान के लिए तैयार
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 19, 2024
" अपना मध्यप्रदेश"
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, जबलपुर
20 जुलाई 2024#RICJabalpur #InvestMP #FutureReadyMadhyaPradesh#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/KwgS83JniV
कब क्या-क्या होगा
जबलपुर में मध्य प्रदेश सरकार का रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव आज 20 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा. यह कार्यक्रम जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र में शुरू हो रहा है. 100 करोड़ की लागत से बनी इस इमारत का उद्घाटन भी इसी दिन होने जा रहा है. 11:00 मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश में उद्योगों की संभावनाओं को लेकर एक प्रेजेंटेशन देगी. 12:00 मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे और 50 फैक्ट्री का भूमि पूजन किया जाएगा. लोकार्पण का कार्यक्रम ऑनलाइन होगा, जिसमें कुछ लोग फैक्ट्री पर मौजूद होंगे. वहीं भूमि पूजन का काम कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा. सुबह के इस कार्यक्रम में एमएसएमई (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) मंत्री चैतन्य काश्यप पहले भाषण करेंगे. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का भाषण होगा और इसके साथ सुबह का सत्र समाप्त हो जाएगा.
जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव 20 जुलाई 2024:-
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) July 18, 2024
औद्योगिक निवेश से खुल रहे हैं समृद्धि के द्वार#FutureReadyMadhyaPradesh#RICJabalpur #InvestMP#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh#JansamparkMP https://t.co/wdMozB2y1Q pic.twitter.com/iRMEXmYmqs
चार सेशन में चर्चा
इसके बाद चार सेशन शुरू होंगे, जिनमें पहले फूड और एग्रो इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए कारोबारी का सत्र होगा. दूसरा सत्र टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरर्स का होगा. तीसरे सत्र में डिफेंस और एयरोस्पेस क्षेत्र में काम करने वाले निवेशकों के लिए बातचीत की जाएगी और चौथे सत्र में मिनरल और मीईनिंग से जुड़े हुए सेक्टर के लोगों से अधिकारियों और मंत्रियों की चर्चा होगी. इसके अलावा पर्यटन से जुड़े हुए निवेदक भी सरकार के सामने प्रस्ताव रखेंगे. इन सभी सत्रों में कुछ वन टू वन हैं और कुछ राउंड टेबल मीटिंग है.
मेमोरेंडम का अंडरस्टैंडिंग
इसके बाद शाम में एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव का भाषण है. इसके साथ ही जो एमओयू साइन होंगे, उन्हें भी इस कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा. इस तरह पूरे दिन इन्वेस्टर्स से बातचीत करने की कोशिश की जाएगी.
प्रदर्शनी भी रहेगी
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया है कि, ''अब तक लगभग 3500 लोगों ने कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. हालांकि आयोजन में 300 के करीब खरीदार और विक्रेता भी आ रहे हैं, जो आपस में चर्चा करेंगे. इस आयोजन में जबलपुर एक्सपो और रक्षा विभाग अपनी प्रदर्शनी भी लगा रहा है.''
Also Read: रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 63 इकाईयों की वर्चुअल शुरूआत, 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का दावा |
कहां से कौन-कौन आएगा
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के सचिव यहां रहेंगे. वहीं, 3500 निवेशकों के इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है. जिसमें बहुत से लोग वर्चुअल इससे जुड़ेंगे. सरकार का दावा है कि बैद्यनाथ, आईटीसी, वोल्वो, आईसर, बेस्ट कॉर्प, SRF दावत जैसे ब्रांड के जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन में आ रहे हैं. वहीं ताइवान, मलेशिया, यूके, फिजी, जापान और इंडोनेशिया से भी विदेशी निवेशक भी जबलपुर पहुंचेंगे.
निवेशकों के लिए पर्याप्त इंतजाम
यह आयोजन जहां हो रहा है वह इमारत जबलपुर के बीचों-बीच घंटाघर के पास है. निवेशकों के रहने खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे. कुल मिलाकर यह एक बड़ा आयोजन है. अब देखना यह होगा कि सरकार की इस एक्सरसाइज का जनता को क्या फायदा मिलता है.