जबलपुर: कटंगी थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 8 साल का मासूम नाले के पानी में डूब गया. बताया जा रहा है कि 4 दिनों हो रहे तेज बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था. रंगरेज मोहल्ला का मोहम्मद फरहान खान ने अपने दादा से नाला देखने की जिद की. जिसके बाद वह अपने दादा के साथ नाले का पानी देखने गया था. इस दौरान मोहम्मद फरहान खान का पैर फिसलने से वह नाले में गिर गया.
20 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नाले में कूद कर बच्चे को बचाने का कोशिश की, लेकिन तब तक मासूम तेज बहाव में बह गया. इसके बाद उसके दादा ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लगातार 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हिरन नदी में भी रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ टीम प्रभारी पुष्पेंद्र अहिरवार ने बताया कि "कटंगी थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्चे के नाले में अचानक बह जाने की सूचना मिली थी. टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शनिवार देर शाम से रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया. उसके बाद रात अधिक हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा. रविवार सुबह से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं, यह भी बताया गया कि ये नाला कटंगी से निकलकर हिरन नदी में मिलता है, इसलिए हिरन नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: तेज बहाव से नदी में डूबी बोलेरो, ग्रामीणों ने गाड़ी को बहने से रोका, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान |
गुमशुदगी का केस दर्ज
इस मामले में कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने कहा कि "घटना की सूचना मिलते ही गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर बच्चे की तलाश जारी है और पूरी कोशिश की जा रही है कि बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके."